मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने बताया कि राज्य सूचना आयोग में आयुक्त और सदस्यों की नियुक्ति के लिए मीटिंग की गई थी। आयोग में तीन खाली पड़े पदों के लिए सरकार के पास 150 से ज्यादा लोगों ने आवेदन किया था। इन आवेदनों में से मुख्य सचिव की अध्यक्षता में बनी कमेटी ने स्क्रूटनी कर 9 नाम तय किए थे।
हरियाणा में जल्द ही राज्य सूचना आयोग में नियुक्तियां की जाएंगी। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने इसके लिए हरी झंडी दे दी है। सरकार की ओर से तीन नामों की अनुशंसा कर मंजूरी के लिए हरियाणा गवर्नर बंडारु दत्तात्रेय को भेज दिया गया है। जल्द ही इन नामों की सरकार की ओर से घोषणा की जाएगी। राज्य सूचना आयुक्त और सदस्यों के लिए 150 से अधिक लोगों ने आवेदन किया था।
मंगलवार को दिल्ली रवाना होने से ठीक पहले हरियाणा भवन में मुख्यमंत्री मनोहर लाल की अध्यक्षता में राज्य सूचना आयोग के सदंर्भ में मीटिंग बुलाई गई। बैठक में कमेटी के सदस्य पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा, कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा के अलावा मुख्य सचिव संजीव कौशल सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे। इस मीटिंग में 3 नामों पर सहमति के बाद राजभवन को भेजा गया है।
कमेटी ने दिए थे 9 नाम
बैठक के बाद मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने बताया कि राज्य सूचना आयोग में आयुक्त और सदस्यों की नियुक्ति के लिए मीटिंग की गई थी। आयोग में तीन खाली पड़े पदों के लिए सरकार के पास 150 से ज्यादा लोगों ने आवेदन किया था। इन आवेदनों में से मुख्य सचिव की अध्यक्षता में बनी कमेटी ने स्क्रूटनी कर 9 नाम तय किए थे। इन 9 नामों में से 3 नामों की अनुशंसा कर मंजूरी के लिए राज्यपाल के पास सरकार ने भेज दिए हैं।