हरियाणा की मौजूदा BJP- JJP गठबंधन सरकार ट्रैफिक व्यवस्था को सुगम बनाने की दिशा में हरसंभव प्रयास कर रही है. नई सड़कों का जाल बिछाया जा रहा है और पुरानी सड़कों का सुदृढ़ीकरण किया जा रहा है ताकि यात्रियों को बेहतर सफर की सुविधा उपलब्ध कराई जा सकें. इसी कड़ी में सरकार ने एक और सड़क के मरम्मत कार्य को अपनी मंजूरी प्रदान की है.

  • सीएम मनोहर लाल ने हिसार से तोशाम के बीच टूटी सड़क की मरम्मत के लिए करीब साढ़े 36 करोड़ रुपए की धनराशि को मंजूरी दी है. बता दें कि यह सड़क मार्ग खनन क्षेत्र के अन्तर्गत आता है और भारी वाहनों की आवाजाही से सड़क की हालत बेहद दयनीय स्थिति में पहुंच चुकी है.
  • सरकार के एक अधिकारी ने बताया कि हिसार- तोशाम सड़क मार्ग के सुदृढ़ीकरण को मंजूरी प्रदान की गई है ताकि लंबे समय तक सड़क की हालत सही रहें. उन्होंने बताया कि गांव मिरकां से खानक जिला सीमा तक कुल 20.78 Km लंबे सड़क मार्ग के सुदृढ़ीकरण कार्य को मंजूरी दी गई है.

इस सड़क के सुधारीकरण से इस रूट पर पड़ने वाले मिरकां, भोजराज, डाबड़ा, नलवा, कंवारी, खानक आदि गांवों के लोगों समेत वाहन चालकों को भी फायदा पहुंचेगा. उन्होंने बताया कि हाल ही में सरकार ने कुल 4,471 किलोमीटर लंबाई की 1,737 सड़कों के सुधार के लिए 2,203 करोड़ रुपये की मंजूरी दी है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *