स्वीमिंग व जिम्नास्टिक की अकादमी में 1 अप्रैल से ट्रायल शुरू, 25 खिलाड़ियों की जगह होगा 50 का चयन
अंबाला में तैराकी व जिम्नास्टिक के ट्रायल 1 अप्रैल को होंगे। जबकि वेटलिफ्टिंग के यमुनानगर में 6 अप्रैल को होंगे। खिलाड़ियों को रहने, खाने के अलावा बेहतरीन कोचों का प्रशिक्षण आदि भी निशुल्क दिया जाएगा। खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय स्तर तक पहुंचाने के लिए अंबाला को तैराकी के साथ-साथ जिम्नास्टिक व वेटलिफ्टिंग की भी रेजिडेंशियल अकादमी की सौगात मिल गई है। इन तीनों अकादमियों के लिए 1 व 6 अप्रैल को ट्रायल होने जा रहे हैं। पहला ट्रायल 1 अप्रैल को तैराकी व जिम्नास्टिक का छावनी के वारहीरोज स्टेडियम में होगा। जबकि वेटलिफ्टिंग का यमुनानगर के तेजली स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स में 6 अप्रैल को होगा।
प्रदेशभर से आने वाले खिलाड़ियों में से 50 को करेंगे चयनित
अबकि बार खेल विभाग अकादमी के खिलाड़ियों की संख्या को बढ़ाने का भी मन बना रहा है। यहीं कारण है कि अबकि बार 25 की जगह ट्रायल के दौरान 50 खिलाड़ियों का चयन करेंगे। ऐसा इसलिए हो रहा है कि अक्सर ट्रायल क्लीयर करने के बाद कुछ खिलाड़ी रूटीन में नहीं आ सकते हैं तो कुछ किन्ही कारणों से बीच में चले जाते हैं। ऐसे में विभाग ने कुल 50 खिलाड़ियों का चयन करने का निर्णय लिया है।
अकादमी खुलने का बाद होगा उनका निर्णय
हालांकि अकादमी शुरू होने के बाद इसका निर्णय लिया जाएगा कि आखिर क्या सभी प्रशिक्षण लेंगे या कितने वापस लौटेंगे। मौजूदा समय तक रेजिडेंशियल अकादमियों में केवल 25 खिलाड़ियों का ही चयन होता था। इन ट्रायलों में प्रदेशभर के खिलाड़ियों को मौका मिलेगा कि वह बेहतरीन प्रदर्शन कर अकादमी का हिस्सा बन सकेंगे और खुद को ओर ज्यादा निखार सकेंगे।
पहले केवल 25 खिलाड़ियों का ही होता रहा है रेजिडेंशियल के लिए चयन
खिलाड़ियों को रहने, खाने के अलावा बेहतरीन कोचों का प्रशिक्षण आदि भी निशुल्क दिया जाएगा। अबकि बार ट्रायल में 25 की जगह 50 खिलाड़ियों का चयन होगा। –राम निवास, जिला खेल अधिकारी अंबाला।