हिसार की महावीर कॉलोनी के शिव चौक के पास गुरुवार शाम करीब 3 बजे एक दिल दहला देने वाली वारदात हुई। पशु चारा टाल संचालक राजेश पर 5 नकाबपोश लोगों ने लाठी-डंडों से जानलेवा हमला कर दिया। हमलावरों ने लगभग 5 से 6 मिनट तक लगातार राजेश पर हमला किया और फिर मौके से फरार हो गए।

इस हमले की पूरी घटना टाल पर लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि हमलावरों ने अपना चेहरा कपड़े से ढका हुआ था और वे केवल हाथ-पैर और कमर पर डंडे बरसा रहे थे, जिससे राजेश बुरी तरह घायल हो गया।
हमले के तुरंत बाद राजेश को नागरिक अस्पताल ले जाया गया, लेकिन हालत गंभीर होने के कारण परिजनों ने उसे एक निजी अस्पताल में भर्ती करा दिया, जहां वह आईसीयू में इलाज चल रहा है। पुलिस ने घायल के बयान दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।