- हरियाणा में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को सरकार ने बड़ी सौगात दी है. महिला एवं बाल विकास विभाग की राज्यमंत्री कमलेश ढांडा ने बताया कि सीएम मनोहर लाल ने उच्च अधिकार प्राप्त खरीद कमेटी के माध्यम से आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को स्मार्टफोन देने की परियोजना को मंजूरी दे दी है. उन्होंने बताया कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के लिए 28 हजार 484 स्मार्ट फोन खरीदे जाएंगे, जिसके लिए 28 करोड़ 19 लाख रुपये के बजट को मंजूरी मिल गई है.
राज्यमंत्री ने बताया कि फोन में पोषण ट्रैकर और बाल संवर्धन ऐप के जरिए नौनिहालों की स्थिति पर नजर रहेगी. नवजात शिशुओं से लेकर 6 साल तक के बच्चों और गर्भवती महिलाओं से लेकर दूध पिलाने वाली माताओं तक का सारा डाटा पोषण ट्रैकर ऐप पर उपलब्ध होगा.
- कमलेश ढांडा ने बताया कि पोषण ट्रैकर ऐप के जरिए कुपोषण जैसी गंभीर बीमारियों की भी मैपिंग की जा रही है. वहीं, बाल संवर्धन ऐप से 0- 5 साल तक के बच्चों का दुबलापन, ठिगनापन और अति कम वजन यह तीन तरह के कुपोषण की जांच की जा रही है. सरकार इस ऐप के जरिए बच्चों का पूरा आंकड़ा जुटायेगी और उसके हिसाब से योजनाएं लागू की जायेंगी. खास बात ये है कि इस पर रियल टाइम मॉनिटरिंग की जा सकेगी.
कमलेश ढांडा ने बताया कि सभी प्रक्रियाओं को पूरा करते हुए तीन महीने के भीतर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के हाथ में स्मार्टफोन थमा दिए जाएंगे. उन्होंने बताया कि मोबाइल सिम विभाग की ओर से उपलब्ध कराया जाएगा और स्मार्टफोन चलाने के लिए आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को बाकायदा दो सप्ताह की ट्रेनिंग भी दी जाएगी.