हरियाणा के अंबाला कैंट एरिया में सरकारी स्कूल की छत का लेंटर गिर गया, जिसमें 3 मजदूरों को गंभीर चोटें आई है। घायल अवस्था में मजदूरों को एंबुलेंस की मदद से सिविल अस्पताल अंबाला कैंट पहुंचाया गया है। यहां तीनों मजदूरों का इमरजेंसी में उपचार चल रहा है। इनमें से एक मजदूर की हालत नाजुक बताई जा रही है।

  • जानकारी के मुताबिक, गांव रामपुर सरसेड़ी के सरकारी स्कूल में बिल्डिंग तोड़ने का काम चल रहा था।
  • यहां काम करते हुए अचानक लेंटर गिर गया, जिसमें 3 मजदूरों को चोटें आई।
  • सूचना मिलने के तुरंत बाद एंबुलेंस घटनास्थल पर पहुंची और वहां से घायल मजदूरों को लेकर सिविल अस्पताल पहुंची। यहां तीनों मजदूरों का उपचार चल रहा है।

लेंटर तोड़ते वक्त हुआ हादसा
मजदूरों की पहचान सरसेड़ी निवासी 52 वर्षीय भूषण कुमार, शाहाबाद निवासी 22 वर्षीय जसवंत और महेश नगर निवासी 60 वर्षीय ओम प्रकाश के रूप में हुई है। जसवंत मशीन के साथ लेंटर को तोड़ रहा था।

ओम प्रकाश और भूषण कुमार नीचे से मलबा उठा रहे थे। इसी बीच, अचानक लेंटर गिर गया और तीनों मजदूरों को चोटें आई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *