Ambala

Ambala तोपखाना बाजार में मंदिर में माथा टेकने गई महिला रोशनी पर कुछ युवकों ने केमिकल फेंक दिया। महिला बाल-बाल बच गई, जबकि कपड़े झुलस गए हैं। अंबाला कैंट थाना पुलिस ने रोशनी निवासी तोपखाना परेड की शिकायत पर केस दर्ज करके कार्रवाई शुरू की है। शिकायत में रोशनी ने बताया कि वह छह जनवरी को शाम के समय पैदल ही खाटू श्याम मंदिर में माथा टेकने आई थी।

Ambala

करीब एक घंटे बाद मंदिर से वापस अपने घर आ रही थी। कुछ ही दूरी पर पहुंची थी कि मंदिर की ओर से बाइक पर सवार दो युवक आए। इनके हाथ में प्लास्टिक का डिब्बा था। इसमें कोई ज्वलनशील पदार्थ उसके ऊपर फेंक दिया। इससे उसके कपड़ों पर धुआं उठने लगा, जबकि शरीर पर भी जलन हुई। उसने शोर मचाया तो पड़ोसी इकट्ठा हो गए, जबकि उसकी ननद रेखा व पति नरेश कुमार भी आ गए। महिला ने कहा कि उसे कुरूप करने की नीयत से ही यह ज्वलनशील पदार्थ उस पर डाला गया है।