HARYANA VRITANT

अंबाला। सिटी बस स्टैंड परिसर में इलेक्ट्रिक बसों को लेकर चार्जिंग स्टेशन का काम शुरू हो गया है। इस चार्जिंग स्टेशन के लिए विभाग की ओर से 18 लाख 61 हजार रुपये का बजट मिला था। इस काम को शुरू हुए तीन दिन हो चुके हैं और पूरा होने में अभी कुछ दिन ओर लगेंगे।

सांकेतिक तस्वीर

अभी ट्रांसफार्मर रखने के लिए थड़ा बनाया है और इस थड़े चाराें ओर फैंसिंग भी कर दी है। इसी तरह से एक ओर छोटा थड़ा बनाया गया है। इसमें लोहे का बॉक्स स्थापित किया है। इस बॉक्स में बिजली का 320 केवीए का कनेक्शन लगाया जाएगा। इसके अलावा दो बेस बनाए जा रहे हैं, इस बेस में लोहे के एंगल लगाए गए है। इस पर एक चार्जिंग मशीन लगाई जाएगी। जो इलेक्ट्रिक बसों को चार्ज करने का काम करेगी।

रोडवेज विभाग द्वारा 320 केवीए के कनेक्शन के लिए बिजली निगम के खाते में करीब तीन लाख आठ हजार रुपये पहले ही जमा करवा दिए गए। अब इस काम के पूरा होते ही बिजली निगम रोडवेज को बिजली का कनेक्शन उपलब्ध करवाएगा।

पहले आएंगी 50 बसें

अंबाला में 50 इलेक्ट्रिक वातानुकूलित एसी बसें आनी हैं, लेकिन सबसे पहले ट्रायल के तौर पर पांच इलेक्ट्रिक एसी बसें आएंगी। इन बसों के चलने के बाद धीरे धीरे बाकी की बसें भी आ जाएंगी। वहीं बसों के संचालन के लिए अंबाला में रूटों को लेकर किए सर्वे की फाइनल रिपोर्ट तैयार महाप्रबंधक को सौंपी जा चुकी है। दिल्ली की कंपनी की ओर से सात से आठ रूट फाइनल किए गए थे।

ये चार रूट हुए फाइनल

महाप्रबंधक की ओर से चार रूट फाइनल किए गए है। जिसमें अंबाला सिटी से अंबाला कैंट वाया मॉडल टाउन, सिटी से कैंट, वाया बलदेव नगर, सिटी बस स्टैंड से जीरकपुर और अंबाला छावनी बस अड्डा से साहा तक रूट शामिल है।
वर्जन

सिटी बस स्टैंड परिसर में चार्जिंग मशीन लगाए जाने का काम शुरू हो चुका है। इसके साथ ही ट्रांसफार्मर रखने के लिए थड़ा बनाकर उसके चारों ओर फेंसिंग कर दी गई तथा बिजली कनेक्शन के लिए अलग से थड़ा और बॉक्स भी स्थापित कर दिया गया है।