Ambala News सोमवार को पहाड़ों में हुई भारी बारिश के बाद टांगरी नदी का जलस्तर अचानक बढ़ गया, जिससे नदी के किनारे बसे कॉलोनियों में रहने वाले लोग चिंतित हो गए। धीरे-धीरे बढ़ते जलस्तर के कारण लोगों ने अपने सामान को समेटना शुरू कर दिया।
दोपहर 3:40 बजे तक कुछ गलियों और घरों में पानी घुसने लगा था, जिससे स्थिति और गंभीर हो गई। सिंचाई विभाग ने मुनादी करवाई कि जलस्तर और बढ़ सकता है, जिससे खतरा बढ़ने की आशंका है।
फिलहाल, नदी में करीब 10 हजार क्यूसिक पानी बह रहा है, जिससे इलाके के लोग सतर्क हो गए हैं।