अंबाला। वैष्णो देवी जाते समय अंबाला-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित मोहड़ा के पास 24 मई को हुए हादसे में घायल विशाल की भी तीन दिन बाद तबीयत बिगड़ गई है। गले में दिक्कत के चलते उसे भी आदेश अस्पताल के आईसीयू में दाखिल किया है। यहां पहले से रिया और उपासना भी दाखिल है। रिया गंभीर है और उपासना की तबीयत में काफी सुधार है।
उधर, घायलों के परिजनों ने भी प्रशासन से मुआवजे व मदद की गुहार लगाई है। उनका कहना है कि हादसे के बाद अस्पताल में आए सरकार के प्रतिनिधियों ने मदद का आश्वासन दिया था। बावजूद अभी तक कोई भी प्रशासनिक अधिकारी उनकी सुध लेने तक नहीं पहुंचा। परिजनों में दिल्ली मंगोलपुरी निवासी ललता प्रसाद, शिवानी, अनुराधा और बुलंदशहर के भोपतपुर गांव निवासी धीरज, राजेंद्र, नरेंद्र, विशाल, सागर, पंकज कुमार ने कहा कि हादसे में जान गंवाने वाले परिवार को तो सरकार की तरफ से मुआवजा मिलना चाहिए।
ट्रैवलर चालक का भी अभी तक कोई सुराग नहीं लगा। चालक के साथ-साथ ट्रैवलर के मालिक का भी नंबर बंद जा रहा है। दरअसल, 24 मई को अंबाला-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित मोहड़ा के पास वैष्णो देवी जाते हुए अचानक ट्रैवलर की ट्रक से टक्कर हो गई थी। इस हादसे की सीसीटीवी फुटेज भी सामने आई थी। इसमें दिखाई दे रहा था कि ट्रैवलर ट्रक के पीछे टकराती है। हादसा इतना दर्दनाक था कि छह की मौत हो गई थी और 24 घायल हो गए थे। घायलों में से करीब सात लोग अभी भी आदेश अस्पताल में उपचाराधीन है।