HARYANA VRITANT

अंबाला। हरियाणा स्टेट ताइक्वांडो एसोसिएशन की ओर से रविवार को अंबाला छावनी के मुकेश आनंद स्पोटर्स कॉप्लेक्स में 36वीं हरियाणा राज्य जूनियर तीन दिवसीय ताइक्वांडो चैंपियनशिप हुई। इसमें क्योरूगी, पूमसे ताइक्वांडों प्रतियोगिता प्रमुख रही। इस प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि डा. जीडी छिब्बर उद्योगपति मौजूद रहे। उन्होंने हरियाणा राज्य ताइक्वांडों प्रतियोगिता के अंंतिम दिन का शुभारंभ किया।

सांकेतिक तस्वीर

इसके अलावा चंडीगढ़ से आए ताइक्वांडों फेडरेशन आफ इंडिया के आब्जर्वर की मौजूद रहे। इस दौरान महासचिव जसबीर सिंह गिल ने बताया कि इस ताइक्वांडों प्रतियोगिता में कैडेट 160 सेंटीमीटर में अंबाला की वंदना स्वर्ण पदक, रेवाडी की आरजू ने सिल्वर, साेनीपत से नैंसी ने कांस्य पदक, रोहतक से नवीता ने भी कांस्य पदक जीता। कैडेट 152 सेंटीमीटर में अंबाला के तेजवीर ने स्वर्ण पदक, सोनीपत के तरुण मलिक सिल्वर पदक, फरीदाबाद से हृदय वर्मा ने कांस्य पदक, हिसार से तोषी ने कांस्य जीता।

महिला में 42 कैटेगरी में पानीपत की साइना ने स्वर्ण पदक, गुरुग्राम से राधिका सिल्वर, पंचकूला से इस्टर ने कांस्य, रोहतक से पलक ने कांस्य पदक जीता। 168 सेंटीमीटर में पंचकूला से आन्या ने स्वर्ण पदक, पानीपत से जीया सिल्वर, अंबाला से खनक का कांस्य, पानीपत से नवनजीत का कांस्य पदक जीता। कैडेट 148 सेंटीमीटर महिला फरीदाबाद की प्रियांशी ने स्वर्ण पदक, पानीपत से अनिशा टैंक सिल्वर, करनाल से गुरसिरत कौर कांस्य, सिरसा अनिशका चौधरी ने कांस्य पदक जीता।