HARYANA VRITANT

अंबाला। नई दिल्ली से चंडीगढ़ और कालका के बीच चलने वाली शताब्दी एक्सप्रेस में लगातार पत्थर मारने की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं। जून के अंतिम सप्ताह में दो घटनाएं हो चुकी हैं। अब 12 जुलाई को हुुई घटना ने एक बार फिर रेलवे सहित सुरक्षा एजेंसियों की परेशानी को बढ़ा दिया है। ऐसा ही एक मामला नई दिल्ली से कालका जा रही शताब्दी ट्रेन नंबर 12005 में सामने आया है। पत्थर लगने से कोच नंबर सी-8 के नजदीक सीट पर लगा कांच टूट गया। गनीमत रही कि इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ पर अचानक हुई इस घटना से कोच में बैठे यात्री सहम गए।

आरपीएफ की टीम मौके पर पहुंची

सूचना मिलते ही ट्रेन में तैनात आरपीएफ की टीम मौके पर पहुंची और कार्रवाई में जुट गई। घटना चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन के आने से 10 मिनट पहले हुई थी। ट्रेन में सफर कर रहे यात्री गौरव बंसल ने एक्स के माध्यम से इसकी जानकारी रेल मंत्री सहित रेलवे बोर्ड से साझा की। अब इस संबंध में चंडीगढ़ आरपीएफ पोस्ट पर अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरु की गई है।

एक मामला 25 जून को भी हुआ

ऐसा ही एक मामला 25 जून को भी हुआ था जब ट्रेन नंबर 12045 नई दिल्ली-चंडीगढ़ शताब्दी के कोच नंबर सी-5 की सीट नंबर 39 पर बैठी एक महिला और उसका बच्चा सहम गया क्योंकि सीट के नजदीक लगे शीशे पर किसी ने पत्थर मार दिया था। पत्थर की आवाज और शीशे के चटकने से बच्चा और मां डर गए थे।

अंबाला कैंट रेलवे स्टेशन से शताब्दी के निकलते ही

यह घटना अंबाला कैंट रेलवे स्टेशन से शताब्दी के निकलते ही कुछ देर बाद रेलवे यार्ड में हुई थी। इस संबंध में अंबाला कैंट रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया था। इसी प्रकार तीसरा मामला 23 जून रविवार को भी सामने आया था जब शताब्दी अंबाला कैंट रेलवे स्टेशन से निकलकर धूलकोट स्टेशन से थोड़ा आगे पहुंची तो किसी ने शताब्दी पर पत्थर मार दिया था। इस संबंध में चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन पर भी आरपीएफ ने मामला दर्ज किया था।