HARYANA VRITANT

अंबाला। छावनी के महाराजा ढाबे के पास नेशनल हाईवे पर युवक से तीन बदमाशों के मोबाइल छीनने के बाद कमरे में ले जाकर पेटीएम से पैसे ट्रांसफर कराने की गुत्थी सुलझ गई है। टीम ने रेलवे कॉलोनी निवासी राजिंद्र उर्फ धीरज और आजाद मार्केट निवासी मोहित को काबू किया।

सांकेतिक तस्वीर

पुलिस ने आरोपियों को कोर्ट में पेश कर पांच दिन के रिमांड पर लिया था। पूछताछ के बाद दोबारा कोर्ट के आदेश पर जेल भेज दिया। पुलिस ने आरोपियों से वारदात में शामिल बाइक और नकदी बरामद कर ली है। इस मामले में पुलिस अब तीसरे आरोपी की तलाश में जुट गई है।

यह था पूरा मामला

बता दें कि 27 अप्रैल को पुलिस को दी शिकायत में शहजादपुर के राजपुताना मोहल्ला निवासी रजत ने बताया कि 20 अप्रैल को सदर बाजार में मनियारी का सामान लेने आया था। वह दिन के समय अंबाला कैंट महाराजा ढाबा के सामने खड़ा था कि अचानक बाइक पर दो लड़के आए और हाथ में पकड़ा मोबाइल छीनकर फरार हो गए थे। अभी शोर ही मचाते हुए पैदल पीछे भाग रहा था कि आरोपियों का ही एक साथी बाइक पर आया था। बोलने लगा कि भाग क्यूं रहे हो।

जब आपबीती बताई तो बोला कि बैठो उनका पीछा करेंगे। जैसे ही वह बाइक पर बैठा तो आरोपी उसे छावनी के आशियाना कॉम्पलेक्स हुड्डा सेक्टर-34 के एक कमरे में ले गया। जहां पहले से ही दोनों झपटमार मौजूद थे और तीनों ने मिलकर मारपीट कर मोबाइल के पेटीएम का पिन पूछकर एक लाख रुपये की राशि अपने खाते में डलवा ली। जाते ही मोबाइल व जेब से 1900 की राशि लेकर फरार हो गए।