HARYANA VRITANT

अंबाला सिटी। शहर के राजकीय बहुतकनीकी संस्थान में तीन साल के डिप्लोमा इंजीनियरिंग कोर्स में बची सीट के लिए दूसरी ऑनलाइन काउंसलिंग में सीट विकल्प भरे जा रहे हैं। मंगलवार को दूसरे दिन भी संस्थान में सीट विकल्प भरे।

बुधवार 24 जुलाई सीट विकल्प भरने का आखिरी दिन है। 25 जुलाई शाम पांच बजे सीट आवंटन का परिणाम घोषित किया जाएगा। 26 से 29 जुलाई तक सीट आवंटित होने वाले संस्थान में जाकर दाखिला ले सकेंगे। संस्थान के दाखिला नोडल अधिकारी धर्मवीर सैनी ने बताया कि बुधवार को सीट विकल्प भरने का आखिरी दिन है। अभ्यर्थी ज्यादा से ज्यादा सीट विकल्प भरें और सबसे पहले अपने पसंदीदा सीट विकल्प ही भरें।

कल आएगा सीट आवंटन का परिणाम

दूसरी ऑनलाइन काउंसलिंग में विकल्प भरने का कार्य 24 जुलाई रात 11:59 बजे तक रहेगा। विकल्प भरने के बाद, विकल्पों को लॉक जरूर करें। दूसरी ऑनलाइन काउंसलिंग के बाद 25 जुलाई शाम पांच बजे सीट आवंटन का परिणाम घोषित किया जाएगा। जिसको आवेदक वेबसाइट https://techadmissionshry.gov.in/default पर देख सकते है व अपना प्रोविजनल सीट आवंटन का लेटर प्रिंट कर सकते है।

दाखिला नहीं लिया तो सीट होगी रद्द

आवेदक को आवंटित सीट पर दाखिला लेने के लिए 26 जुलाई सुबह 10 बजे से 29 जुलाई शाम 4 बजे तक उस संस्थान में जाना होगा, जहां पर उसको सीट का आवंटन होगा। आवेदक अपने साथ दो फोटो, दाखिला फीस व वह सभी दस्तावेज अपने साथ लेकर जाए, जो उसके प्रोविजनल सीट आवंटन पत्र में लिखे हुए है। जो आवेदक 26 जुलाई सुबह 10 बजे से 29 जुलाई शाम 4 बजे तक आवंटित सीट के लिए उस संस्थान में रिपोर्ट नहीं करता जहां पर उसको सीट मिली है तो ऐसी स्थिति में आवंटित सीट स्वतः ही रद्द हो जाएगी।

बुधवार को सीट विकल्प भरने का आखिरी दिन है। 25 जुलाई को सीट आवंटन का परिणाम घोषित होगा। इसके बाद अभ्यर्थी संबंधित संस्थान में जाकर दाखिला ले सकेंगे। दूसरी काउंसलिंग में संस्थान की सभी सीट भरने की संभावना है।