अंबाला। साहा से अंबाला छावनी की ओर जा रहे यात्रियों को निजी बस चालक के लापरवाही से बस चलाने के कारण जान जोखिम में डालकर यात्रा करनी पड़ी। लापरवाही और तेज रफ्तार से एक निजी बस चलाने का मामला सामने आया है।
सवारियों से भरी बस को लेकर चालक छावनी के इंडस्ट्रियल एरिया से लेकर छावनी नागरिक अस्पताल तक पहुंचा। कुछ लोगों ने बस चालक को रोककर समझाने का प्रयास किया, लेकिन वह नहीं माना। इंडस्ट्रियल एरिया से छावनी के नागरिक अस्पताल तक करीब एक किलोमीटर दूर जाकर लोगों ने बस को रोका और चालक की जमकर धुनाई कर दी। देखते ही देखते राहगीरों का जमावड़ा लग गया।
डायल-112 की गाड़ी मौके पर पहुंची…
डायल-112 की गाड़ी मौके पर पहुंची और लोगों ने चालक को उन्हें सौंप दिया। हालांकि चालक ने मामला बिगड़ते देख मौके पर ही सभी से माफी मांग ली। करीब आधे घंटे तक चले इस हंगामे के बाद डायल-112 की टीम चालक को संग ले गई। उधर, निजी बस में सवार दर्जनों सवारियों को भी परेशानी का सामना करना पड़ा। चालक की पिटाई होने के बाद सभी सवारियां उतर गई।
इसके बाद सवारियां ई-रिक्शा तो कोई ऑटो से अंबाला कैंट बस स्टैंड पहुंचा। उधर, बस में सवार यात्रियों ने भी चालक पर तेज रफ्तार और लापरवाही से बस चलाने के आरोप लगाए। गनीमत रही कि तेज रफ्तार बस के आगे कोई वाहन या फिर व्यक्ति नहीं आया। वरना यह सफर जानलेवा हो सकता था। डायल-112 की टीम को चालक पर कार्रवाई करने के लिए बोला तो वह संबंधित थाना क्षेत्र को लेकर उलझ गई।
लोगों ने बस का पीछा इंडस्ट्रियल एरिया से किया तो वे कार्रवाई के लिए महेश नगर थाने का क्षेत्र बता रहे थे तो मारपीट अंबाला कैंट थाना एरिया में हुई। पुलिस का कहना है कि उनके पास किसी भी तरह की लिखित शिकायत नहीं आई है। शिकायत मिलने के बाद ही कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।