HARYANA VRITANT

Ambala News अंबाला के फिरोजपुर काठ गांव में बिजली चोरी पकड़ने गई बिजली विभाग की टीम पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया। इस दौरान टीम के जेई सुनील कुमार और एरिया इंचार्ज रवि घायल हो गए। पुलिस ने इस घटना पर संज्ञान लेते हुए मामला दर्ज कर लिया है।

बिजली चोरी पकड़ने गई टीम पर हमला

बिजली विभाग की टीम फिरोजपुर काठ गांव के बाहरी इलाके में स्थित एक डेरे में बिजली चोरी की जांच के लिए पहुंची थी। जैसे ही टीम ने कार्रवाई शुरू की, वहां मौजूद लोग आक्रोशित हो गए और विरोध करने लगे। कुछ ही देर में हालात बिगड़ गए, और ग्रामीणों ने टीम पर हमला कर दिया।

JE को सीढ़ियों से गिराया, टीम के अन्य सदस्य भी घिरे

कार्रवाई के दौरान जब जेई सुनील कुमार छत पर जाने लगे, तो हमलावरों ने उन्हें धक्का देकर नीचे गिरा दिया। उन्हें बचाने आए एरिया इंचार्ज रवि को भी भीड़ ने घेर लिया और हमला कर दिया। इस दौरान दोनों घायल हो गए।

टीम ने भागकर बचाई जान, पुलिस को सौंपी वीडियो

स्थिति को बिगड़ता देख बिजली विभाग की टीम ने किसी तरह वहां से भागकर अपनी जान बचाई। घायलों को एंबुलेंस की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया, जहां इलाज के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई। टीम ने इस पूरी घटना का वीडियो बनाया, जिसे पुलिस को सौंप दिया गया है।

पुलिस ने दर्ज किया केस, जांच जारी

थाना नारायणगढ़ पुलिस ने एसडीओ दिलीप सिंह की शिकायत पर लियाकत अली, यासीन, शुकरदीन, मुस्तकीम और नेकी मोहम्मद सहित अन्य के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस अब आरोपियों की तलाश कर रही है।

एसडीओ ने की कड़ी कार्रवाई की मांग

बिजली विभाग के एसडीओ दिलीप सिंह ने बताया कि टीम में जेई सुनील कुमार, एरिया इंचार्ज रवि, पुष्प शर्मा, एएलएम दीपक, ड्राइवर चनप्रीत समेत अन्य कर्मचारी शामिल थे। उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं न दोहराई जाएं।