HARYANA VRITANT

मुलाना। क्षेत्र में बुधवार रात छह बदमाशों ने नहौनी कालपी पुल के पास आढ़ती की कार पर अंडे फेंककर और डंडों से वार कर 2.30 लाख रुपये से भरे बैग को लूट लिया। आढ़ती के अनुसार उनके पास कट्टा भी था। आरोपियों ने आढ़ती से मारपीट भी की। पुलिस ने शिकायत पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी ।

सांकेतिक तस्वीर

विकास ने बताया कि वह…

पुलिस को दी शिकायत में शहजादपुर गांव प्रैल निवासी विकास ने बताया कि वह तलहेड़ी गूजरान स्थित अपनी आढ़त की दुकान से बुधवार रात करीब दस बजे अपनी थार गाड़ी से घर जा रहा था। गाड़ी में एक बैग में करीब दो लाख तीस हजार रुपये रखे थे। शिकायत के अनुसार जब वह नौहनी कालपी पुल के नीचे से होते हुए गांव की तरफ मुड़ा तो रास्ते के बीच में एक सिल्वर रंग की कार खड़ी थी। उससे साइड़ लेने के लिए उसने हार्न बजाया तो उसमें से छह लड़के उतरे। उनके हाथों में डंडे और एक के हाथ में देसी कट्टा था। जबकि चालक कार लेकर करीब 300 मीटर आगे चला गया। इसके बाद आरोपियों ने थार गाड़ी के शीशे पर अंडे फेंकने शुरू कर दिए और गाड़ी के शीशे पर डंडों से वार किया। इस दौरान उन्होंने विकास को गाड़ी से बाहर निकाल कर उसे डंडों से पीटा।

पुलिस ने जांच शुरू कर दी…

शिकायत के अनुसार उनमें से एक आरोपी ने थार की पिछली सीट पर रखे बैग को निकाल लिया। उसमें करीब 2.30 लाख रुपये थे। इस दौरान विकास ने एक युवक को पकड़ लिया लेकिन दूसरे युवक ने विकास को पीटकर उससे अपने साथी को छुड़वा लिया और कार में बैठ कर शहजादपुर रोड़ की तरफ फरार हो गए । पुलिस ने शिकायत पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी ।