HARYANA VRITANT

Ambala News हरियाणा सरकार ने प्रयागराज कुंभ मेले में जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए एक महत्वपूर्ण घोषणा की है। राज्य के परिवहन मंत्री अनिल विज ने जानकारी दी कि अब हर जिले से कुंभ मेला तक बस सेवा उपलब्ध होगी। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी भी अपनी कैबिनेट के साथ 6 फरवरी को कुंभ में स्नान के लिए जाएंगे।

22 बसों की रोजाना सेवा

हर जिले से एक बस कुंभ के लिए प्रतिदिन चलेगी, और इस प्रकार कुल 22 बसों की रोजाना सेवा उपलब्ध होगी। यह बस सेवा 5 फरवरी से शुरू हो जाएगी, जिससे हरियाणा के श्रद्धालुओं के लिए कुंभ मेला जाना आसान हो जाएगा।

सिरसा और हिसार से स्पेशल बसों की शुरुआत

सिरसा और हिसार से भी श्रद्धालुओं के लिए स्पेशल बसें चलाई जाएंगी। सिरसा से बस प्रतिदिन सुबह 10 बजे प्रयागराज के लिए रवाना होगी, और रात में 5 बजे वापसी करेगी। हिसार से भी स्पेशल बसें चलाई जाएंगी, और इसके लिए रोडवेज ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं।

अनिल विज का बयान: दिल्ली चुनाव में भी बीजेपी की जीत

दिल्ली चुनाव के नतीजों पर सवाल करने पर अनिल विज ने कहा कि हरियाणा के चुनाव नतीजों की तरह दिल्ली में भी बीजेपी की सरकार बनेगी। उनका मानना है कि आम आदमी पार्टी को वोट नहीं मिलेगा, और बीजेपी विजय प्राप्त करेगी।