HARYANA VRITANT

अंबाला। छोटा बड़ौला गांव में पुरानी रंजिश के चलते युवक अंकित की रॉड और डंडों से हमला कर हत्या के मामले में एसआईटी टीम का गठन हो गया है।

सांकेतिक तस्वीर

हत्या के मामले में शामिल आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस जगह-जगह दबिश दे रही है। बताया जाता है कि पुलिस की ओर से चार आरोपियों को काबू कर लिया गया है लेकिन पुलिस ने अभी तक इसकी पुष्टि नहीं की है।

दरअसल, छोट बड़ौला में शुक्रवार को बाइक पर जा रहे अंकित का रास्ता रोककर आधा दर्जन बदमाशों ने डंडें, बिंडों व रॉड से हमला कर अधमरा कर दिया। उपचार के दौरान अंकित को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। घायल के पिता का आरोप है कि जमकर पिटाई करने के बाद बेहोशी की हालत में बेटे के गले में रस्सा डालकर उसे कुरड़ी के खदान में खींच कर डाल दिया। इससे मुंह में गंदा पानी आ गया।

इस मामले में अंबाला सदर थाना पुलिस ने घायल के पिता रोहताश की शिकायत पर मनिंद्र सिंह, कुलविंद्र सिंह उर्फ भोला, सुरेंद्र पाल, जगदीप, बलजिंद्र, जस्सी, रामपाल पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। गिरफ्तारी की मांग को लेकर शनिवार को परिजनों ने जाम भी लगा दिया था लेकिन बाद में पुलिस के आश्वासन के बाद खुला था। संवाद