HARYANA VRITANT

अंबाला। आरक्षित सहित महिलाओं और दिव्यांग कोच में सफर करने वाले अनधिकृत यात्रियों की धरपकड़ शुरू हो गई। यह कार्रवाई रेल मंडल प्रबंधक मंदीप सिंह भाटिया के निर्देश पर वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक की निगरानी में शुरू की है।

सांकेतिक तस्वीर

चलने वाली या गुजरने वाली ट्रेनों में विशेष टिकट चेकिंग अभियान

वाणिज्य विभाग के टिकट चेकिंग दस्ते की ओर से आरपीएफ के साथ मिलकर अंबाला मंडल के विभिन्न रेलवे स्टेशनों से चलने वाली या गुजरने वाली ट्रेनों में विशेष टिकट चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत अनारक्षित टिकट पर आरक्षित कोचों में यात्रा कर रहे यात्रियों पर त्वरित कार्रवाई करते हुए, उन्हें अनारक्षित (जनरल) कोच में भेजा जा रहा है।

कोच में गैर–कानूनी रूप से यात्रा कर रहे यात्रियों की

इसके साथ ही ट्रेन में महिलाओं एवं दिव्यांगों के लिए चिह्नित कोच में गैर–कानूनी रूप से यात्रा कर रहे यात्रियों को भी जनरल कोच में भेजा जा रहा है। गौरतलब है कि पिछले दिनों कई ट्रेनों के आरक्षित कोचों में अनधिकृत यात्रियों की खबरें सामने आ रही थीं। इसको संज्ञान में लेते हुए मंडल रेल प्रबंधक द्वारा यह आदेश जारी किए गए हैं। हालांकि आमतौर पर भी टिकट चेकिंग दस्तों द्वारा अनधिकृत यात्रियों को आरक्षित कोच से हटाया जाता है। मंडल कार्यालय की ओर से जारी आदेश के बाद इस कार्य ने तेजी पकड़ ली है।

अंबाला मंडल के अंतर्गत आने वाले कई बड़े रेलवे स्टेशनों, जैसे कि अंबाला छावनी, चंडीगढ़, सहारनपुर, पटियाला, बठिंडा, रोपड़ आदि पर यह मुहिम चलाई जा रही है। इससे आरक्षित टिकट, जोकि अनारक्षित टिकट की तुलना में काफी अधिक होता है, पर यात्रा कर रहे यात्रियों को सुविधा मिलेगी और यात्री की शिकायतों में भी कमी आएगी।

आरक्षित कोच में सफर

मंडल प्रबंधक के संज्ञान में आया था कि अनारक्षित टिकट पर कुछ यात्री अभी भी आरक्षित कोच में सफर कर रहे हैं। वहीं दिव्यांग व महिला कोच पर भी ऐसे यात्रियों का कब्जा है। इसलिए उन्होंने ट्रेनों में विशेष चेकिंग अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं ताकि आरक्षित कोच में सफर करने वाले और दिव्यांग व महिला यात्रियों को सुविधा मिल सके।