HARYANA VRITANT

अंबाला सिटी। हाईवे किनारे व गली-मोहल्लों में जगह-जगह खाली प्लाटों में उगने वाली जंगली भांग को पौधों को पुलिस नष्ट करेगी। इससे नष्ट करने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है।

पुलिस ने विशेष अभियान के तहत हिसार-कैथल हाईवे के आसपास उगी जंगली भांग को नष्ट कराया।

सोमवार को भी थाना नग्गल क्षेत्र में पुलिस ने विशेष अभियान के तहत हिसार-कैथल हाईवे के आसपास उगी जंगली भांग को नष्ट कराया। छोटे-छोटे पौधों को तो मजदूरों ने कस्सी की मदद से उखाड़ा, जहां भारी संख्या में पौधे लगे हुए थे। वहां पर जेसीबी भी चलाई गई। नग्गल थाना प्रभारी इंस्पेक्टर ऋषिपाल और अन्य मुलाजिम मौजूद रहे।

दरअसल, पुलिस अधीक्षक अंबाला जश्नदीप सिंह रंधावा के निर्देशानुसार यह अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस के अलावा सभी गांवों के सरपंचों को भी निर्देश दिए गए है कि वह अपने-अपने इलाके में उगने वाली जंगली भांग को नष्ट करें। केवल नष्ट करना ही नहीं बल्कि दोबारा से यह पौधे न हो इसको लेकर भी दवा का छिड़काव किया जाएगा।

दरअसल, अंबाला में खाली जगह पर उगने वाले जंगली भांग के पौधों की भरमार है। यहीं कारण है कि इसी भांग को रगड़कर युवा नशे का सेवन कर रहे हैं। नशा करने के लिए लोग इन भांग के पत्तों के पकौड़े भी बनाते हैं और दूध में भी डालकर घोटा तैयार करते हैं। यहीं कारण है कि अंबाला में इस तरह से नशा करने वालों की संख्या भी काफी बढ़ गई है। इस पर पूरी तरह से रोक लगाने के लिए यह अभियान चलाया जा रहा है।

पुलिस अधीक्षक, जश्नदीप सिंह रंधावा…

पुलिस अधीक्षक अंबाला जश्नदीप सिंह रंधावा के निर्देशानुसार यह अभियान चलाया जा रहा है। सभी गांवों के सरपंचों को भी निर्देश दिए गए है कि वह भी यह अभियान चलाकर जंगली भांग के पौधों को नष्ट करें।