HARYANA VRITANT

अंबाला। मंगलवार सुबह लगभग 10.30 बजे अंबाला-सहारनपुर रेलवे लाइन पर बंद हो चुके नन्हेड़ा फाटक पर रोंगटे खड़े करने वाले दृश्य देखकर लोग हैरान परेशान हो गए। जब रेलवे लाइन पर खड़ी मालगाड़ी के नीचे से ही महिलाएं और पुरुष अपने बच्चों के साथ निकलते नजर आए। उनकी यह चूक किसी बड़े हादसे का न्यौता दे सकती है। मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि जब भी मालगाड़ी यहां खड़ी होती है तो लोग ऐसा ही करते हैं।

रेलवे लाइन पर खड़ी मालगाड़ी के नीचे से ही महिलाएं और पुरुष अपने बच्चों के साथ निकलते नजर आए

लोगों ने कहा कि पिछले लगभग चार साल से पुल का निर्माण अधूरा पड़ा है

लोगों ने कहा कि पिछले लगभग चार साल से पुल का निर्माण अधूरा पड़ा है। यही कारण है कि लोग मजबूरीवश रेलवे लाइनों को पार कर रहे हैं। इस रास्ते से रोजाना 1500 से दो हजार के बीच लोग आवागमन करते हैं। रेलवे लाइन के साथ-साथ पत्थर रखकर वाहन चालक रास्ता बनाते हैं और फिर जान की परवाह न करते हुए इसे पार करते हैं। इसमें स्कूली बच्चों सहित नौकरीपेशा लोग, बुजुर्ग, महिलाएं आदि सभी शामिल होते हैं।

रेलवे लाइन पर खड़ी मालगाड़ी के नीचे से ही महिलाएं और पुरुष अपने बच्चों के साथ निकलते नजर आए

हालांकि कुछ समय पहले लोगों को इस जगह तक आने से रोकने के लिए रेलवे की तरफ से दोनों तरफ गहरे गड्ढे भी किए गए थे जिन्हें अब भर दिया है। इसलिए अब फिर से इस रास्ते का लोग बेधड़क होकर इस्तेमाल कर रहे हैं और इन्हें रोकने-टोकने वाला कोई नहीं है। मामला संज्ञान में आया है। सुरक्षा को लेकर मौके पर आरपीएफ कर्मचारियों की तैनाती की जाएगी।