HARYANA VRITANT

अंबाला। आपातकालीन अस्पताल में रेल कर्मचारियों को उपचार देने के लिए रेलवे ने प्राइवेट अस्पतालों के साथ समझौता किया है। इस सुविधा का फायदा अंबाला रेल मंडल में कार्यरत लगभग 14 हजार कर्मचारियों और सात हजार के करीब सेवानिवृत कर्मचारियों सहित परिजनों को मिलेगा।

रेलवे ने प्राइवेट अस्पतालों के साथ समझौता किया

अंबाला रेल मंडल के सबसे बड़े और प्रमुख रेलवे अस्पताल के अतिरिक्त मुख्य मेडिकल अधीक्षक ने इस संबंध में लिखित आदेश जारी कर दिए हैं ताकि कर्मचारियों को अस्पतालों की जानकारी मिल सके और वो किसी भी आपात स्थिति में अपने नजदीकी प्राइवेट अस्पताल में जाकर उपचार करा सकें।

यह है 22 अस्पतालों की सूची…

मैक्स अस्पताल और आईवी अस्पताल मोहाली, दृष्टि आई अस्पताल पंचकूला, इंडस अस्पताल डेराबसी, नीलम अस्पताल राजपुरा, होमी भाभा कैंसर अस्पताल चंडीगढ़, होमी भाभा कैंसर अस्पताल संगरुर, इडन और मुक्त अस्पताल चंडीगढ़, मैक्स अस्पताल बठिंडा, एमएम मेडिकल कॉलेज और अस्पताल सोलन, एमएमआईएस अस्पताल मुलाना, सक्षम अस्पताल सहारनपुर, अमर, इंडस व ग्रेशियन अस्पताल मोहाली, हीलिंग टच, अनेजा और रोटरी अस्पताल अंबाला, आदेश अस्पताल मोहड़ी, आदेश अस्पताल बठिंडा और मेडिग्राम अस्पताल सहारनपुर शामिल हैं।