HARYANA VRITANT

Ambala News हरियाणा के अंबाला जिले में चौथी कक्षा की छात्रा आरुषि सिंगला अपने अनोखे हुनर से चर्चा में है। महज नौ साल की उम्र में वह अब एक टीचर बनने जा रही है और अपने ज्ञान को आगे बढ़ाने का फैसला किया है।

बचपन से पेंटिंग का जुनून

आरुषि को बचपन से ही पेंटिंग का शौक है। उसकी बनाई गई कलाकृतियां इतनी आकर्षक हैं कि देखने वाले दंग रह जाते हैं। इतनी छोटी उम्र में उसकी कला न केवल सराही जा रही है बल्कि अब वह दूसरों को भी पेंटिंग सिखाएगी।

स्कूल में लगी प्रदर्शनी, लोगों ने खरीदी पेंटिंग्स

अंबाला छावनी के एसडी विद्या स्कूल में आरुषि की पेंटिंग्स की प्रदर्शनी आयोजित की गई। इस प्रदर्शनी में दूर-दूर से लोग पहुंचे और उसकी कलाकृतियों को सराहा। कई लोगों ने उसकी बनाई पेंटिंग्स को खरीदकर अपने घर ले गए।

अब जरूरतमंद बच्चों को देगी पेंटिंग की ट्रेनिंग

आरुषि न केवल खुद आगे बढ़ रही है बल्कि अब वह उन नौ बच्चों को पेंटिंग सिखाएगी जो स्लम एरिया से आते हैं और झुग्गी-झोपड़ी में रहते हैं। उसके शिक्षकों का कहना है कि जब गुरु अच्छा हो तो शिष्य का भविष्य उज्ज्वल होता है, और आरुषि इसी दिशा में आगे बढ़ रही है।

बच्ची के हौसले को मिला समर्थन

आरुषि के इस फैसले को उसके शिक्षक और स्कूल का पूरा समर्थन मिल रहा है। स्कूल प्रशासन का कहना है कि वे उसकी इस पहल को आगे बढ़ाने में हरसंभव मदद करेंगे ताकि वह अपने हुनर से दूसरों को भी प्रेरित कर सके।