HARYANA VRITANT

अंबाला। रंजिशन जलालपुर गांव में भतीजे ने अपने चाचा पर कई जगह चाकू से हमला कर लहुलुहान कर दिया। हमले में गंभीर रूप से घायल सलिंद्र कुमार को सिटी नागरिक अस्पताल लाया था, जहां से दो दिन बाद चंडीगढ़-32 जीएमसीएच रेफर कर दिया था।

सांकेतिक तस्वीर

पुलिस ने घायल के बयान दर्ज कर…

यह मारपीट 19 जून को हुई थी। पुलिस ने घायल के बयान दर्ज कर भतीजे शुभम, जसवंत, गुरजीत कौर, गीता रानी, राजकुमार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। नग्गल थाना पुलिस को दिए बयान में जलालपुर गांव निवासी सलिंदर कुमार ने बताया कि 19 जून की शाम को अपने घर पर था। उसी शाम उसके घर के बाहर उसका भतीजा शुभम मोबाइल पर बात करते हुए उसकी बेटी का नाम लेकर गाली दे रहा था। गाली देने का कारण पूछा तो आरोपी शुभम उसको भी गालियां देने लगा।

थोड़ी देर बाद शुभम वहां से चला गया। वह अपने घर के बरामदे में बैठा था और उसकी पत्नी व बेटी भी घर पर थी। शुभम अपनी माता गीता, दादी गुरजीत कौर और अपने दादा जसवंत सिंह को उसके घर के सामने ले आया। वह घर से बाहर निकाला तो उसके पिता जसवंत, चाची गुरजीत कौर व गीता रानी व चाचा राजकुमार उसके साथ गाली-गलौज करते हुए हाथापाई करने लगे। मामला शांत होने के बाद वह अपने घर में आकर बैठ गया।

चाकू से वार किया, फिर कमर व कंधे…

कुछ देर बाद शुभम चाकू लेकर सीधा उसके घर में घुसा और उसके ऊपर हमला बोल दिया। भतीजे शुभम ने पहले गर्दन पर चाकू से वार किया, फिर कमर व कंधे पर। इसके अलावा भी शरीर पर कई जगह चाकू से वार किए। उसके शोर मचाने पर उसके परिवार वालों ने शुभम को पकड़ने की कोशिश की, लेकिन वहां से भाग निकला। पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को नागरिक अस्पताल में दाखिल करवाया, जहां से दो दिन के बाद चंडीगढ़-32 जीएमसीएच रेफर कर दिया।