HARYANA VRITANT

अंबाला सिटी। नागरिक अस्पताल में बीते शुक्रवार की रात का मारपीट के बाद चाकू चलने की वारदात में एक नया मोड़ सामने आया है। अंबाला शहर नागरिक अस्पताल पुलिस चौकी इंचार्ज बलवान सिंह ने बताया कि जिस युवक तुषार पर चाकू से हमला हुआ था, उसने अस्पताल के रिकार्ड में अपना पता गलत बताया है। जिससे पुलिस की कार्रवाई में देरी हो रही है।

सांकेतिक तस्वीर

सोमवार को पुलिस युवक के सही पते के आधार पर जांच करेगी और मामले की तह तक पहुंचेगी। वहीं दूसरी ओर अस्पताल परिसर में कैंटीन चलाने वाले हसमुख ने बताया कि इस प्रकार की वारदात कई बार सामने आ चुकी है। कई बार लोग बाहर सड़क से लड़ते हुए अस्पताल परिसर में दाखिल हो जाते है लेकिन अस्पताल में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम नहीं है।

यह था पूरा मामला…

गौरतलब है कि बीते शुक्रवार अंबाला शहर के पोलिटेक्निक चौक पर कुछ युवकों की आपस में भिड़ंत हो गई थी। इसी दौरान युवकों ने एक तुषार नाम के लड़के पर चाकुओं से हमला कर दिया। खुद को बचाने के लिए घायल तुषार जब सिविल अस्पताल की कैंटीन में पहुंचा तो युवकों ने वहां पर भी उसके कंधों पर चाकुओं से कई वार किए।

घायल अवस्था में तुषार को नागरिक अस्पताल के ट्रामा सेंटर पहुंचाया गया। गंभीर हालत को देखते हुए उसे पीजीआई रेफर कर दिया गया। जहां पर उसका उपचार किया जा रहा है। हालांकि अभी तक मामला दर्ज नहीं हुआ है। दूसरी ओर पुलिस तुषार के बारे में पता लगा रही है। गौरतलब है कि पहले भी इस प्रकार की वारदात अस्पताल परिसर में सामने आ चुकी हैं। कुछ दिनों पहले ही एक छात्र पर चाकुओं से हमला किया था। जिसके बाद पीएमओ ने पुलिस अधीक्षक को सुरक्षा बढ़ाने को लेकर पत्र भी लिखा था।