HARYANA VRITANT

अंबाला सिटी। शहर के चौक दर्जियां के नजदीक खत्रवाड़ा के एक घर में आग लग गई। ये आग ट्रांसफार्मर के तारों में लगी। इससे ट्रांसफार्मर के सामने वाले घर में भी आग लग गई। आग लगने से घर के बाहर लगी टाइल जलने के कारण उखड़कर गिर गई।

ट्रांसफार्मर के तारों से एकदम चिंगारियां उठने के बाद आग लग गई।

घर में गेट के अंदर रखा सामान भी जल गया। आग इतनी भयंकर थी कि लोगों ने आनन-फानन में घर से महिला को बाहर निकाला और आसपास के लोग भी पहुंच गए। स्थानीय लोगों ने दमकल विभाग को सूचना दी। काफी मशक्कत के बाद दमकल विभाग ने आग पर काबू पाया। हादसे के दौरान आसपास के काफी लोग एकत्रित हो गए। दरअसल, जिस घर में आग लगी है। उस घर के गेट के बाहर ही यह ट्रांसफार्मर है।

ट्रांसफार्मर के तारों से एकदम चिंगारियां

स्थानीय लोगों ने बताया कि ट्रांसफार्मर के तारों से एकदम चिंगारियां उठने के बाद आग लग गई और आग इतनी भड़क गई कि ट्रांसफार्मर से लपटें ऊपर तक पहुंच गई और उसने सामने वाले घर को भी चपेट में ले लिया। आग लगने से इस क्षेत्र की बिजली गुल हो गई। देर शाम तक निगम एरिया की सप्लाई शुरू कर पाया।

आग लगने की सूचना मिलने पर भाजपा नेता और नगर निगम सीनियर डिप्टी मेयर मीना ढींगरा के प्रतिनिधि सुंदर ढींगरा मौके पर पहुंचे। उन्होंने बिजली निगम को सूचित किया। बिजली निगम के अधिकारी मौके पर पहुंचे और बिजली को सुचारू रूप से चलाने के लिए ट्राॅली ट्रांसफार्मर लाया गया, जिससे कि क्षेत्र में बिजली दी जा सके।

सुंदर ढींगरा ने बताया कि

इस संबंध में सुंदर ढींगरा ने बताया कि आग लगने वाले घर में महिला सुदेश अकेली रहती हैं। इनके घर के सामने कई वर्षों से ये ट्रांसफार्मर लगा है। ट्रांसफार्मर से आग भड़क गई और सामने वाले घर में भी लग गई। इससे घर की टाइल टूटकर नीचे गिर गई। घर का शेड भी जल गया। गीजर और बाहर के दरवाजे और ग्रिल भी जल गई। उन्होंने बताया कि पहले यहां छोटा ट्रांसफार्मर लगा था। इस ट्रांसफार्मर को अब बड़ा किया है। आग से महिला के घर का काफी नुकसान हुआ। महिला को सरकार से मुआवजा दिलाया जाएगा। वहीं, इस 630 केवीए के ट्रांसफार्मर को यहां से शिफ्ट करने के लिए भी बिजली निगम अधिकारियों से मिलेंगे।

शहर में घरों-दुकानों के बाहर लगे हैं ट्रांसफार्मर

दरअसल, शहर में कई जगहों पर छोटी गलियों में घरों और दुकानों के बाहर ट्रांसफार्मर लगे हैं। ये ट्रांसफार्मर कई वर्ष पुराने हैं। अब इन ट्रांसफार्मर पर लोड बढ़ रहा है। पहले यह ट्रांसफार्मर छोटे होते थे। अब बढ़ते कनेक्शनों की संख्या के बाद कॉलोनियों में लगे ट्रांसफार्मर की क्षमता भी बढ़ गई है। इससे गर्मी के समय में हादसा होने का खतरा रहता है। विभाग इस तरफ ध्यान ही नहीं दे रहा। इन क्षेत्रों में स्थानीय लोगों का कहना है कि आए दिन कोई न कोई हादसा उन्हें डराता रहता है। ऐसे में बिजली निगम को तंग गलियों से ट्रांसफार्मरों को दूर करने की व्यवस्था करनी चाहिए।

खत्रवाड़ा में यह 630 केवीए का ट्रांसफार्मर है। फीडर बंद किया था। इसके बाद फीडर को चलाने के लिए ट्राई ली जा रही थी। जैसे ही फीडर की ट्राई ली तो ट्रांसफार्मर के तारों में आग लग गई। यह आग सामने वाले घर में भी लग गई। ट्रांसफार्मर बंद होने से एरिया की बिजली बंद हो गई। बिजली को चलाने के लिए ट्राॅली ट्रांसफार्मर लगाया। स्थानीय लोगों ने ट्रांसफार्मर को यहां से शिफ्ट करने की मांग की है। ट्रांसफार्मर शिफ्ट करने के लिए जगह देखी जाएगी, उसके बाद आगामी कार्रवाई की जाएगी।