HARYANA VRITANT

Ambala News अंबाला छावनी के इंदिरा चौक स्थित जनता स्वीट्स की दुकान पर रविवार देर रात करीब 9:27 बजे दो नकाबपोश बदमाशों ने अचानक गोलियां चला दीं। बाइक पर आए ये बदमाश बस स्टैंड की तरफ से आए और कुछ सेकंड खड़े होने के बाद फायरिंग कर महेश नगर की ओर फरार हो गए।

टफ ग्लास ने टाली बड़ी दुर्घटना

गोलियां दुकान के टफ ग्लास से टकराईं, जिससे एक बड़ी अनहोनी टल गई। फायरिंग की आवाज से दुकानदार, कर्मचारी और आस-पास के लोग दहशत में आ गए। घटना के समय दुकान पर कोई ग्राहक मौजूद नहीं था।

पुलिस ने संभाला मोर्चा

घटना की सूचना मिलते ही डीएसपी अंबाला कैंट रजत गुलिया अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने तुरंत सीसीटीवी फुटेज कब्जे में ले लिया और जांच शुरू कर दी।

दुकानदार का बयान: धमकी या फिरौती नहीं मिली

दुकानदार विरेंद्र ने बताया कि बाइक सवार दोनों बदमाश नकाब पहने हुए थे। वारदात के बाद दुकान के बाहर से पांच खोखे बरामद हुए हैं, जिन्हें पुलिस के हवाले कर दिया गया है। दुकानदार ने यह भी स्पष्ट किया कि उन्हें न तो किसी ने धमकी दी थी और न ही फिरौती मांगी गई थी।

पुलिस जांच जारी

घटना के पीछे की वजह का अभी तक पता नहीं चल पाया है। पुलिस मामले की तह तक जाने के लिए सीसीटीवी फुटेज और अन्य सबूतों का विश्लेषण कर रही है।