अंबाला सिटी। मानसून की बारिश कम होने कारण उमस ने लोगों का जीना मोहाल कर दिया है। वीरवार को दिन भर की उमस भरी गर्मी के बाद शाम को अंबाला शहर में बारिश हुई। जबकि अंबाला छावनी में बारिश नहीं हुई। इससे छावनी क्षेत्र में तो गर्मी ने लोगों को परेशान किया।
चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के कृषि मौसम विज्ञान विभाग के अध्यक्ष डॉ़ मदन खीचड़ ने बताया कि मानसून ट्रफ की अक्षय रेखा दक्षिण से अब सामान्य स्तिथि उत्तर की तरफ बढ़ने से अरब सागर की तरफ से मानसूनी हवा आने से मानसून में सक्रियता बढ़ने जा रही है।
राज्य में 25 और 26 जुलाई को कहीं-कहीं हल्की बारिश परंतु 27 जुलाई से 30 जुलाई के दौरान राज्य के ज्यादातर क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। इस दौरान कुछ एक स्थानों पर तेज बारिश हो सकती है। इस दौरान बीच बीच में तेज हवाएं भी चल सकती हैं और तापमान में गिरावट आ सकती है।