HARYANA VRITANT

अंबाला सिटी। शहर के नागरिक अस्पताल में बन रहे इंटेंसिव केयर यूनिट (आईसीयू) को पूरा करने का समय निकल चुका है। निदेशालय की ओर से 31 जुलाई तक इस यूनिट को चलाने के निर्देश दिए गए थे लेकिन अभी तक यूनिट को बनाने का काम पूरा नहीं हुआ है। इसलिए स्वास्थ्य विभाग ने निदेशालय से 10 दिनों की एक्सटेंशन मांगी है।

सांकेतिक तस्वीर

विभाग ने मंजूरी भी दे दी है। यूनिट में लगभग 80 प्रतिशत काम पूरा हो गया है। फिलहाल बेड व उपकरण लगाने बाकी है। इसके साथ ही छत में लाइटें लगाने का काम भी होना है।

छह बेड की होगी आईसीयू

सरकार के निर्देशों पर सिटी नागरिक अस्पताल में छह बेड की आईसीयू यूनिट बनेगी। इसके साथ ही यहां पर हाई डिपेंडेंसी यूनिट (एचडीयू) भी बनेगी जिसमें भी छह बेड की व्यवस्था रहेगी। पहले यह यूनिट नए अस्पताल में बनने जा रही थी। लेकिन अब इसे यहीं पर बनाया जाएगा। इसके साथ ही विभाग की ओर से उपकरण व अन्य जरूरी सामान भी मंगवाया है। जिसे यहां पर लगाया जाएगा।

एक टीम की ट्रेनिंग पूरी

विभाग की ओर से आईसीयू यूनिट के लिए 20 कर्मचारियों और आठ डॉक्टरों की टीम को ट्रेनिंग पर भेजा गया था। जिसकी ट्रेनिंग भी पूरी हो गई है। इसके बाद अब दूसरी टीम को भी ट्रेनिंग पर भेजा जाएगा। इसके साथ ही विभाग ने आईसीयू यूनिट के लिए दो इंटेंसिविस्ट भी मांगे हैं। जो आईसीयू में मरीजों की जांच करेंगे।

आईसीयू यूनिट में थोड़ा काम बाकी है। जिसे पूरा करने के लिए 10 दिनों का समय मांगा गया है। जो मंजूर हो गया है। लगभग 80 प्रतिशत काम पूरा कर लिया गया है। जल्द ही पूरी यूनिट तैयार कर दी जाएगी।