HARYANA VRITANT

अंबाला। बैंक खाते का इस्तेमाल किए बिना ही चार लाख रुपये निकल गए। एसपी कार्यालय में दी गई शिकायत पर अब साइबर सेल ने मामला दर्ज कर जांच शुरु की है। अंबाला छावनी के पुलिस क्वार्टर नंबर 17 में रहने वाली महिला ने शिकायत में बताया कि उसका यमुनानगर के छछरौली स्थित पंजाब नेशनल बैंक में खाता है। इस बैंक खाते से उसका मोबाइल नंबर भी पंजीकृत है।

सांकेतिक तस्वीर

इस खाते को वो खुद चलाती है और इसकी चैक बुक भी उसके पास है। इसी बैंक खाते से वो गूगल पे भी चलाती है। इस बैंक खाते के काफी समय से मोबाइल पर संदेश नहीं आ रहे थे। उसके पिता बीमार चल रहे थे तो उन्होंने उपचार के लिए अपने जानकारों से जून 2024 में लगभग 5 लाख रुपये जमा करवाए थे। कुछ समय बाद जब हमने जानकारों से उधार लिए हुए रुपये गूगल पे के माध्यम से वापस करने चाहे तो वो पैसे नहीं गए।

इसके बाद जब बैंक जाकर पता किया तो जानकारी मिली कि उसके खाते में तो काफी रुपयों का लेने देन हुआ है, जबकि उसने ऐसा कोई लेन-देन किया ही नहीं था। जब उसने बेटे के बैंक खाते का लेन-देन चैक किया तो उसके खाते में भी काफी रुपयों का लेन-देन नजर आया जोकि उसके बेटे ने नहीं किया था। गुरमीत ने बताया कि किसी अंजान व्यक्ति ने धोखे से उसके खाते से करीब चार लाख रुपये निकाल लिए हैं जोकि उसे वापिस दिलवाए जाएं।