HARYANA VRITANT

Ambala News अंबाला जिले में बने हवाई अड्डे से जल्द ही हवाई सेवाएं शुरू होने जा रही हैं। नगर निकाय चुनाव खत्म होते ही यहां से घरेलू उड़ानें शुरू की जाएंगी। एक चुनावी सभा में अनिल विज ने कहा कि उन्होंने अंबाला छावनी में डोमेस्टिक एयरपोर्ट बनवाया है और आचार संहिता हटते ही विमान सेवा चालू कर दी जाएगी।

विपक्ष पर निशाना, कहा- कोई काम नहीं किया

अनिल विज ने विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्होंने अंबाला से हवाई सेवाएं शुरू करवाने के लिए कड़ी मेहनत की, जबकि विपक्ष ने कोई ठोस कार्य नहीं किया। उन्होंने बताया कि बड़ी-बड़ी एयरलाइंस ने एविएशन मंत्रालय में उड़ानों के लिए आवेदन किया है। उनके द्वारा कराए गए विकास कार्यों की सूची तक तैयार की गई है, लेकिन विपक्षियों का कोई योगदान नहीं रहा।

विकास के लिए 25 करोड़ की मंजूरी

अंबाला कैंट में डोमेस्टिक एयरपोर्ट के विकास के लिए 25 करोड़ रुपए की मंजूरी दी गई है। फिलहाल, अंबाला-श्रीनगर-अंबाला रूट को फाइनल किया गया है। आरसीएस योजना के तहत फ्लाईबिग एयरलाइंस को उड़ान की मंजूरी भी दे दी गई है।