HARYANA VRITANT

अंबाला सिटी। नग्गल थाना क्षेत्र स्थित जमींदार के खेतों में काम करते हुए बड़ोली गांव निवासी 64 वर्षीय सोमनाथ की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। बताया जाता है कि सोमनाथ जमींदार के खेत में काम करता था।

सांकेतिक तस्वीर

डोल बनाते समय अचानक वह ट्रैक्टर के पीछे लगी मशीन की चपेट में आ गया। जबकि मृतक के दोनों बेटों रवि कुमार व कुलवंत ने किसी अनहोनी होने की आशंका जताई। आरोप लगाया है कि मौत के बाद जमींदार ने कई घंटों पर उन्हें गुमराह करके रखा कि पिता के मामूली चोट लगी है।

जब अस्पताल आए तो मृत मिले। नग्गल थाना पुलिस के जांच अधिकारी हेड कांस्टेबल सुनील कुमार ने बताया कि उन्हें सूचना मिली है और मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। मंगलवार को शव का पोस्टमार्टम होगा। मृतक के दोनों बेटों ने बताया कि उनके पिता करीब छह साल से टुंडला गांव निवासी जमींदार के पास काम करते हैं।

जमींदार की उनके गांव के पास ही जमीन है। रोजाना की तरह सुबह पिता खेतों में गए थे। दोपहर करीब डेढ़ बजे सूचना मिली थी कि वह ट्रैक्टर के पीछे लगी डोल बनाते हुए मशीन की चपेट में आ गए थे, लेकिन जमींदार लगाकर उन्हें गुमराह कर रहा था। उनका घर खेत से करीब एक किलोमीटर दूर है, फिर भी उन्हें नहीं बताया।

अस्पताल पहुंचे तो पोस्टमार्टम रूम में शव रखा था। पिता की एक टांग कटी थी। अस्पताल में जमींदार व अन्य कोई नहीं था और फोन तक नहीं उठाया। उन्हें शक है कि उनके साथ कोई अनहोनी हुई है और पुलिस को इस मामले की गहनता से जांच होनी चाहिए।