अंबाला सिटी में सीएमओ कार्यालय के अंतर्गत चल रहे नेत्र विभाग को अब सिटी नागरिक अस्पताल में स्थानांतरित किया जाएगा। इससे मरीजों को सीएमओ कार्यालय तक 300 मीटर की दूरी तय नहीं करनी पड़ेगी। मौजूदा बिल्डिंग की स्थिति बहुत खराब है, जिसमें जगह-जगह फंगस लगी हुई है और कई हिस्से टूट चुके हैं। यह स्थिति आंखों के मरीजों के लिए संक्रमण का खतरा पैदा कर रही है। नेत्र विभाग की ओर से इस बिल्डिंग की मरम्मत के लिए पत्र भी भेजा गया था, लेकिन अब विभाग को शिफ्ट करने का कार्य शुरू कर दिया गया है, जो अगले एक महीने में पूरा होने की संभावना है।
फर्श और दीवारों की खराब स्थिति
वर्तमान बिल्डिंग में बारिश के समय फर्श पर पानी भर जाता है, जिससे मशीनों को खिसकाना पड़ता है। पानी रिसने के कारण दीवारें कमजोर हो गई हैं और ऑपरेशन थिएटर में भी फंगस की समस्या है। नेत्र विभाग के रास्ते में जलभराव रहता है, जिससे बुजुर्ग मरीजों को गंदे पानी से गुजरना पड़ता है। रोजाना 100 से 150 मरीज यहां आंखों की जांच करवाने आते हैं और कई ऑपरेशन्स भी होते हैं।
नए स्थान पर सेवाएं शुरू होंगी
नागरिक अस्पताल के ईसीजी कमरे में नेत्र विभाग की ओपीडी सेवाएं शुरू की जाएंगी। अस्पताल प्रशासन ने ईसीजी कमरे को खाली करवा लिया है, और ऑपरेशन थिएटर के लिए पहली मंजिल पर अलग से कमरा तैयार किया जाएगा। ईसीजी की सेवाएं फिलहाल ट्रामा सेंटर में जारी हैं। पुरानी बिल्डिंग की स्थिति को देखते हुए नेत्र विभाग को शिफ्ट करने का निर्णय लिया गया है, और यह प्रक्रिया एक महीने में पूरी हो जाएगी।