HARYANA VRITANT

Ambala गर्मी का मौसम शुरू हो चुका है और ए-1 श्रेणी प्राप्त अंबाला कैंट रेलवे स्टेशन पर लगी वॉटर वेंडिंग मशीनों पर ताला लटक रहा है। इन मशीनों पर लगे ताले के खुलने और बंद होने की जानकारी स्टेशन अधिकारियों को भी नहीं है। ऐसे में साफ है कि ठेकेदार की मनमर्जी यात्रियों पर भारी पड़ रही है। रविवार को प्लेटफार्म 1 से लेकर 7 पर लगी सभी वाॅटर एटीएम मशीनें बंद पड़ी थी।

अंबाला कैंट रेलवे स्टेशन

नहीं सुधरी व्यवस्थाएं
रेलवे ने तीन-चार माह पहले ही वाटर वेंडिंग मशीनों का ठेका जारी किया था। इस बार रेलवे ने यह व्यवस्था आईआरसीटीसी को न देकर खुद अंबाला रेल मंडल के सुपुर्द की थी ताकि यात्रियों को सस्ती दर पर शुद्ध व स्वच्छ पानी मिलता रहे। बावजूद इसके अब व्यवस्था पुराने ढर्रे पर आ गई है।

15 रुपये में खरीद रहे रेल नीर
रेलवे ने आमजन की सुविधा के लिए जिस प्रकार जनता खाना स्टेशनों पर शुरु किया था। उसी प्रकार वाॅटर वेंडिंग मशीनों को लगाकर सस्ती दर पर पानी देने का प्रावधान किया था। इसमें 300 एमएल पानी के 2 व 3 रुपये, डेढ़ लीटर पानी के लिए 3 से 5 रुपये, 1 लीटर पानी के लिए 5 से 8 रुपये, 2 लीटर पानी के लिए 8 से 12 रुपये और 5 लीटर पानी के लिए 20 से 25 रुपये निर्धारित किए हैं। जबकि रेल नीर की एक लीटर बोतल खरीदने के लिए यात्रियों को 7 रुपये अतिरिक्त यानी 15 रुपये देने पड़ रहे हैं।
ठेकेदार के खिलाफ करेंगे कार्रवाई
स्टेशन पर लगाई गई वाटर वेंडिंग मशीनों की सुविधा 24 घंटे के लिए है न कि समय सारिणी के हिसाब से। मशीनें बंद नहीं की जा सकती। अगर ऐसा हो रहा है तो स्टेशन पर तैनात अधिकारियों से स्पष्टीकरण मांगा जाएगा और ठेकेदार के खिलाफ भी नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।