HARYANA VRITANT

Ambala News हरियाणा के कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि जब कांग्रेस हारती है, तो ईवीएम पर सवाल उठाने लगती है। विज ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा द्वारा ईवीएम में गड़बड़ी के आरोपों का पलटवार करते हुए कहा कि अगर कांग्रेस जीतती तो ये आरोप नहीं लगाती। विज ने कहा, “कांग्रेस को हरियाणा विधानसभा चुनाव में गीता का ज्ञान मिल चुका है।”

हरियाणा के कैबिनेट मंत्री अनिल विज

बीजेपी की जीत और कांग्रेस के आरोप

विधानसभा चुनावों में बीजेपी की जीत के बाद कांग्रेस ने ईवीएम में गड़बड़ी के आरोप लगाए थे। इस पर विज ने कांग्रेस नेता भूपेंद्र हुड्डा पर कटाक्ष करते हुए कहा कि जब कांग्रेस जीतती है, तो ईवीएम सही होती है, लेकिन जब बीजेपी जीतती है, तो सवाल खड़े कर दिए जाते हैं। विज ने कहा, “ईवीएम वही है, जहां से उनके विधायक जीतते हैं, पहले उनकी जांच कराकर फिर चुनाव कराएं।”

कुमारी सैलजा पर पलटवार

समाधान शिविर पर सवाल उठाने पर विज ने कहा, “सरकार काम करे तब भी कांग्रेस को तकलीफ होती है, न करे तब भी। इनकी तकलीफें कभी दूर नहीं होंगी, जबकि हमारे नए मुख्यमंत्री सभी समस्याओं का समाधान कर रहे हैं।”

कांग्रेस को हरियाणा ने दिया गीता का ज्ञान

प्रियंका गांधी के वायनाड से चुनाव लड़ने पर अनिल विज ने कहा, “प्रियंका अगर इतनी लोकप्रिय हैं, तो उत्तर प्रदेश से भागकर वायनाड से क्यों लड़ रही हैं?” विज ने कहा कि कांग्रेस को हरियाणा में भी ऐसी गलतफहमी थी, लेकिन हरियाणा ने उन्हें गीता का ज्ञान दे दिया है।

एमएसपी पर सरकार का रुख

विज ने कांग्रेस विधायक द्वारा एमएसपी पर दिए गए बयान पर कहा कि सरकार एमएसपी के मुताबिक फसल खरीद रही है। हर जिले में एक-एक आईएएस अधिकारी की नियुक्ति की गई है, ताकि किसी भी अनियमितता पर नजर रखी जा सके और तुरंत कार्रवाई हो सके।

पराली जलाने पर विज का बयान

पराली जलाने के मुद्दे पर विज ने कहा कि मामला उच्चतम न्यायालय में है और जो आदेश दिए गए हैं, उन पर अमल किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अधिकारी जो भी कर रहे हैं, वह कोर्ट के आदेशों के अनुसार कर रहे हैं, और उन आदेशों का पालन जरूरी है।