नारायणगढ़ (Ambala News) बच्चे को बाइक से टक्कर मारने वाला आरोपी तो पकड़ में नहीं आया, उलटा नजदीक रहने वाले युवक पर टक्कर मारने के आरोप जड़ दिए। जब भतीजा बीचबचाव करने आया तो दूसरे पक्ष के आधा दर्जन लोगों ने पीटकर उसे घायल कर दिया।
उपचार के बाद थाने में दी गई शिकायत…
चंडीगढ़ पीजीआई उपचार कराने के बाद नारायणगढ़ थाने में दी गई शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। रसूलपुर गांव थाना साढौरा निवासी प्रदीप कुमार ने बताया कि वो प्राइवेट नौकरी करता है। उसके चाचा जोखन पांडे दुर्गा काॅलोनी कालाआम्ब में परिवार सहित रहते हैं। पांच मई को चाचा का फोन आया था कि घर पर आ जाना, नया एसी लेना है। शाम को लगभग 6:10 बजे वो दुर्गा काॅलोनी पहुंचा तो देखा कि चाचा के घर की गली में काफी भीड़ है। दो औरतें व एक व्यक्ति उसके चाचा के घर में घुसकर गालीगलौज कर रहे हैं।
इस दौरान उसे घर के अंदर आता देखकर आरोपी महिला अमरीन नामक महिला ने हाथ में पकड़े ईंट के टुकड़े को उसके मुंह पर दे मारा जोकि उसकी आंख के नीचे लगा। इस दौरान गलौड़ी गांव निवासी आरोपी रविंदर ने लोहे के सरिये से उसके सिर पर वार किया। वहीं जमीला बेगम नामक महिला ने भी उसके कंधे पर सरिए से वार किया। अचानक हुए इस हमले से वो चक्कर खाकर नीचे गिर गया। इस दौरान उक्त आरोपियों के पहचान वाले कुछ अन्य लोग भी दो कारों में सवार होकर गली में पहुंच गए और उन्होंने उसे पीटना शुरु कर दिया।
चाचा का बेटा उन्हें समझा रहा था कि उसने यह टक्कर नहीं मारी है…
जब मौके पर काफी लोग इकट्ठा हुए तो आरोपी जान से मारने की धमकी देकर वहां से चले गए। बाद में उसे जानकारी मिली कि जमीला बेगम का पोता गली में खेल रहा था और गली में किसी अज्ञात बाइक सवार ने उसके पोते का टक्कर मार दी थी। उन्हें शक था कि यह टक्कर उसके चाचा के बेटे ने मारी थी। जबकि चाचा का बेटा लगातार उन्हें समझा रहा था कि उसने यह टक्कर नहीं मारी है।