HARYANA VRITANT

अंबाला। अंबाला-दिल्ली हाईवे पर शास्त्री कॉलोनी के निकट रविवार सुबह तेज रफ्तार कार और जुगाड़ की बाइक रेहड़ी को टक्कर मार दी। हादसे में रेहड़ी पलट गई और उसमें सवार प्रवासी मजदूर के चार बच्चों सहित सात लोग घायल हो गए।

सांकेतिक तस्वीर

हादसे के समय रेहड़ी में तीन माह का बच्चा रोहन, पांच वर्षीय संजू, छह वर्षीय सरवन, सात वर्षीय की लक्ष्मी, 25 वर्षीय सागरवती, 25 वर्षीय सरोज और उसका पति जय प्रकाश, 26 वर्षीय जतिंद्र, 24 वर्षीय निरंजन और उसकी पत्नी सरोज सहित कुल 10 सवार थे। बच्चों को मामूली चोटें आई हैं जबकि सात को चेहरे और बाजू में चोटें आने पर छावनी नागरिक अस्पताल में दाखिल कराया है।

पड़ाव थाना पुलिस ने कार और जुगाड़ की बाइक रेहड़ी को थाने में ले जाकर मामले की जांच शुरू कर दी। इस हादसे में सरोज के पैर में फ्रैक्चर आया है। घायल चालक निरंजन ने बताया कि वह मजदूरी करता है। रविवार को अंबाला कैंट के सेक्टर-34 आशियाना से अपनी पत्नी पत्नी सरोज और तीन माह के बच्चे सहित और अन्य के साथ लेकर अंबाला कैंट सुभाष पार्क के निकट जा रहे थे। जहां पर निर्माणाधीन मकान में वह मजदूरी कर रहे हैं। जैसे ही वह हाईवे पर सर्विस लेन से होते हुए अंडरपास की तरफ मुड़ने लगे तो अचानक एक तेज रफ्तार कार आई और देखते ही देखते सीधी टक्कर मार दी। हादसे के बाद बाइक रेहड़ी पलट गई और पूरा परिवार सड़क पर ही गिर गया। इस हादसे में पत्नी की गोद में से तीन माह का बच्चा भी छूटकर सड़क पर गिर गया था।