HARYANA VRITANT

अंबाला। हरियाणा के पूर्व गृहमंत्री अनिल विज विपक्ष पर निशाना साधते नजर आए। उन्होंने कहा कि भाजपा ने भर्ती की मंडियों का सजना और किसानों की जमीनें भूमाफिया को सस्ते दामों पर देने पर रोक लगाई है। लोगों को पारदर्शी शासन-प्रशासन दिया है। लोग हर पार्टी के राज का तुलनात्मक अध्ययन करेंगे और एक-एक वोट कमल के फूल को मिलेगा। विज वीरवार को मीडिया कर्मियों के सवालों का जवाब दे रहे थे।

हरियाणा के पूर्व गृहमंत्री अनिल विज विपक्ष पर निशाना साधते नजर आए।

राजनीति में गुब्बारे बेचना हुड्डा साहब का काम

भूपेंद्र हुडा की ओर से ओबीसी वर्ग को भाजपा के धोखा दिए जाने के संबंध में विज ने कहा कि हुड्डा साहब बताएं कि भाजपा ने कहां धोखा दिया, किसको धोखा दिया और किस तरह का धोखा दिया, कोई तथ्य होना चाहिए। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि ये राजनीति में गुब्बारे बेचना हुड्डा साहब का काम है।

भाजपा को वोट मांगने का हक

जेजेपी-भाजपा गठबंधन सरकार के दौरान जेजेपी द्वारा किए गए कार्यों के संबंध में पूछे गए सवाल के जवाब में पूर्व गृहमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार थी और उसमें चार साल तक लगभग जेजेपी साझेदार रही है। उन्होंने सवाल खडा करते हुए कहा कि जो हमने काम किए हैं क्या जेजेपी की अलग सरकार थी, जेजेपी कोई अलग काम कर लेती थी, बिना कैबिनेट किए और बिना मुख्यमंत्री की मंजूरी के जेजेपी कुछ कर पाती थी। उन्होंने कहा कि काम तो गठबंधन सरकार ने किए हैं, भारतीय जनता पार्टी ने किए हैं और भारतीय जनता पार्टी को किए गए कामों को जनता के सामने उजागर करने का हक है और वोट मांगने का हक है।