HARYANA VRITANT

अंबाला। छावनी बस स्टैंड पर यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए रोडवेज ने बरेली के लिए बस शुरू कर दी है। यह बस सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, मेरठ, मुरादाबाद होते हुए बरेली पहुंच रही है। जबकि रोडवेज की ओर से बरेली, लखनऊ के लिए इससे पहले भी एक बस का संचालन किया जा रहा है। यह बस 15 घंटे का सफर तय वाया दिल्ली, शाहजहांपुर होते हुए बरेली लखनऊ पहुंच रही है।

सांकेतिक तस्वीर

अंबाला छावनी बस अड्डा इंचार्ज अजीत सिंह ने बताया कि छावनी बस अड्डा पर यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए रोडवेज ने बरेली के लिए बस शुरू कर दी। यह बस रोजाना अंबाला छावनी बस अड्डा से सुबह साढे़ नौ बजे यात्रियों को लेकर रवाना होती है। इसके बाद यह बस सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, मेरठ, मुरादाबाद होते हुए शाम चार बजे के करीब बेरली पहुंच रही है। इसके बाद यह बस रात्रि विश्राम के बाद अगले दिन सुबह सात बजे बरेली से यात्रियों को लेकर अंबाला छावनी के लिए रवाना हो रही है।

इसी तरह अंबाला छावनी बस अड्डा से पहले से चल रही रोडवेज की बस दोपहर तीन बजे यात्रियों को लेकर बरेली लखनऊ के लिए रवाना होती है। इस बस में दो चालक और एक परिचालक हैं। यह बस पानीपत, वाया दिल्ली, सीतापुर, शाहजहां, बेरली होते हुए करीब 15 घंटे का सफर तय कर सुबह पांच बजे लखनऊ पहुंचती। करीब साढे़ घंटे विश्राम कर यह बस लखनऊ से यात्रियों को लेकर वापस अंबाला के लिए रवाना होती है।