हरियाणा स्टेट फेंसिंग एसोसिएशन द्वारा हिसार में हुई सब जूनियर और कैडेट चैंपियनशिप में अंबाला के खिलाड़ियों का शानदार रहा। यह प्रतियोगिता 13 से 15 दिसंबर तक हुई थी। इसमें अंबाला के प्रभकरण, परीसा, कनिष्का ने व्यक्तिगत कांस्य पदक जीता। वहीं रावनूर, परीसा, नितिका और उमंग ने टीम स्पर्धा में कांस्य पदक जीता। प्रभकरण ने व्यक्तिगत रजत पदक जीतकर राष्ट्रीय चैंपियनशिप में अपनी जगह पक्की की।

साथ ही परीसा और कनिष्का ने भी व्यक्तिगत कांस्य पदक हासिल किया। जिला खेल अधिकारी राजबीर व फेंसिंग कोच विकास धानिया ने पदक लेकर लौटे खिलाड़ियों को बधाई दी।

विकास धानिया ने बताया कि इस चैंपियनशिप में अंबाला के 10 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था। विजेता खिलाड़ी पहले भी कई बार पदक हासिल कर अंबाला का नाम चमकाया चुके हैं।