HARYANA VRITANT

अंबाला सिटी। नई अनाज मंडी में उठान में देरी के चलते लगे गेहूं की बोरियों के ढेर चोरों के निशाने पर है। पिछले एक सप्ताह में करीब मोहड़ा व सिटी अनाजमंडी में चार जगह से दर्जनों गेहूं की बोरियां चोरी हो चुकी है। इनमें से दो ने पुलिस में कार्रवाई करवाई है तो दो ने नहीं करवाई।

रोजाना गेहूं की चोरी से आढ़तियों को हजारों रुपये का नुकसान हो रहा है।

रोजाना गेहूं की चोरी से आढ़तियों को हजारों रुपये का नुकसान हो रहा है। मजबूरन आढ़तियों को अपने स्तर पर ही हजारों रुपए खर्च कर चौकीदार रखवाकर पहरा दे रहे हैं। आढ़तियों का कहना है कि अगर पहले ही उठान में तेजी होती तो चोरी का सामना नहीं करना पड़ता। आढ़तियों ने बताया कि चोर हिसार रोड और रेलवे लाइन की तरफ से आते है और कभी एक बोरी तो कभी दो बोरी गेहूं चोरी करके ले जाते है।

दुकानें के बाहर सीसीटीवी कैमरे भी लगे है और मंडी में दोनों रास्तों पर भी कैमराें की निगरानी रहती है, लेकिन मंडियों के कुछ हिस्से ऐसे है जहां से गेहूं की चोरी काे अंजाम दिया जा रहा है। आढ़तियों का कहना है कि उन्होंने इस बारे में पुलिस को भी शिकायत दी थी। लेकिन अभी तक आरोपियाें को पकड़ा नहीं गया है।हालांकि मंडियों में अभी तक 90 प्रतिशत तक उठान पूरा हो चुका है। अंबाला शहर नई अनाज मंडी में छह लाख क्विंटल खरीद हुई है, इसमें से पांच लाख 10 हजार 200 क्विंटल गेहूं का उठान हो चुका है।

45 हजार का गेहूं चोरी

आढ़ती चरणजीत सिंह ने बताया कि तीन से चार दिन पहले उनकी ढेरी में से लगभग 30 बोरियां चोरी हो गई। जिसको लेकर उन्होंने पुलिस को भी शिकायत दी है। चरणजीत सिंह का कहना है कि पुलिस को दी शिकायत के बाद पुलिस की गश्त बढ़ी है। चोरी से उन्हें लगभग 45 हजार रुपये का नुकसान हो गया है। चोरी से बचने के लिए उन्होंने चौकीदार भी लगाया था लेकिन चौकीदार को हटाते ही गेहूं की चोरी हो गई। उठान में देरी होने का फायदा उठाकर चोर मंडी में सेंधमारी कर रहे हैं।

600 रुपये रोजाना देकर रखा चौकीदार

आढ़ती पवन ने बताया कि उसकी अनाज मंडी में तीन नंबर दुकान है। बीते सप्ताह ही उनकी दुकान से भी 24 के करीब बोरियां चोरी हो गई। उन्होंने बताया कि चोर हिसार रोड पुल की तरफ से दीवार फांदकर आए और गेहूं की बोरियां चुरा कर ले गए। उनका कहना है कि उन्हें अपने स्तर पर ही 600 रुपये रोजाना के अनुसार चौकीदार रखना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि हजारों की चोरी से तो यही बेहतर है।

उठान के बाद पता चलेगी चोरी…

आढ़ती हिमांशु बंसल ने बताया कि असल चोरी का पता उठान पूरा होने के बाद ही चल पाएगा। उनकी अभी तक 3200 बोरियों का उठान होना बाकी है। वैसे मंडी में चोरी के कुछ मामले तो सामने आए है।
ये बाले प्रधान

जिला आढ़ती एसोसिएशन के प्रधान आढ़ती धुन्नीचंद ने बताया कि उनके संज्ञान में चारी का कोई मामला सामने नहीं आया है। नई अनाज मंडी प्रधान मक्खन लाल ने भी कहा कि गेहूं चोरी होने के बारे में उन्हें कोई शिकायत या सूचना नहीं मिली है।
मार्केट में हर जगह कैमरे लगाए गए हैं। जो सही प्रकार से चल रहे है। मंडी में सरकारी स्तर पर एक ही चौकीदार उपलब्ध है।
दिलेल सिंह, मार्केट कमेटी सचिव, अंबाला शहर