अंबाला। यमुनानगर के मुस्तफाबाद गांव निवासी आढ़ती अमन सैनी से चार युवकों को अमेरिका भेजने के नाम पर 58.23 लाख रुपये की धोखाधड़ी हो गई। चारों युवकों को विदेश भेजने के लिए 40-40 लाख रुपये में समझौता हुआ।
इस तरह आरोपी ने झांसे में लेते हुए थोड़े-थोड़े पैसे ले लिए और युवकों को नहीं भेजा।
पुलिस को दी शिकायत में यमुनानगर के मुस्तफाबाद गांव निवासी अमन सैनी ने बताया कि उसकी अनाज मंडी में आढ़त की दुकान है। अंबाला कैंट पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
उसकी दुकान पर यमुना विहार कॉलोनी जगाधरी निवासी रविंद्र प्रजापत आया और कहने लगा कि वह विदेश भेजने का काम करता है। एक दिन उनकी मुलाकात अंबाला कैंट के स्वास्तिक चौक पर हुई। यहां, आरोपी ने कहा कि कोई जानकार विदेश भेजने हो तो बताना। अमेरिका भेजने के लिए 40 लाख रुपये लगेंगे। बातों के झांसे में आकर आरोपी से अपने जानकार नीरज, रोहित, दवेंद्र सैनी, योगेश सैनी को अमेरिका भेजने की बात की।
ऐसे में आरोपी रविंद्र ने पेशगी के तौर पर उससे 1.43 लाख रुपये ऑनलाइन ट्रांसफर कराए। कुछ दिन बाद आरोपी ने फोन करके 55 लाख रुपये की मांग की और पैसे लेकर अंबाला कैंट स्वास्तिक चौक पर बुलाया। जहां पर चारों लड़कों के पासपोर्ट, डॉक्यूमेंट्स और 55 लाख रुपए दे दिए। बाद में आरोपी ने चंडीगढ़ जाकर युवकों के दस्तावेज तैयार करवाने की बात कहीं। कुछ दिन बाद चारों लड़कों को दुबई बुला लिया।
रविंद्र का दो जनवरी को कॉल आाय और बोला कि दो युवकों की टिकट भेजी है, बाकी दो लड़कों की टिकट के लिए आपको सोनू कुमार झा के नंबर पर 1.80 लाख रुपये ट्रांसफर करने पड़ेंगे। आरोपी से अन्य दो लड़कों की टिकट मांगी तो आरोपी गाली-गलौज करने लगा। धमकाया कि न तो जानकारों को अमेरिका भेजता और ना ही पैसे वापस लौटाउंगा। जान से मारने तक की धमकी दी।