Ambala Crime

Ambala Crime अंबाला कैंट के नागरिक अस्पताल में शनिवार एक्स-रे रूम के बाहर रंजिशन तीन रेडियोग्राफर पर पांच-छह युवकों ने डंडों से हमला कर दिया। अस्पताल के एक सिक्योरिटी गार्ड सहित छह युवकों ने तीनों पर जमकर डंडे बरसाए। मरीजों व तीमारदारों की भीड़ जमा होते देखकर हमलावर भरे अस्पताल के बीच से फरार हो गए। इस मारपीट में रेडियोग्राफर मोहित, शज्जाद व अमित का इमरजेंसी में उपचार हुआ। 

Ambala Crime

मोहित के सिर व शरीर पर अन्य जगह डंडे लगने पर वह एक्स-रे रूम में ही बेहोश हो गए थे। अमित की बाजू में डंडे लगे हैं। वहीं, शज्जाद की टांगों और सिर पर चोट के निशान हैं। शनिवार को सुबह अस्पताल के ही एक सिक्योरिटी गार्ड व तीनों रेडियोग्राफर की मारपीट हुई थी। आधे घंटे बाद ही सिक्योरिटी गार्ड व उसके साथियों ने तीनों पर हमला कर दिया। सूचना पाकर भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा। हालांकि दोनों पक्षों ने अपनी तरफ से शिकायत दी है। इसी बीच करीब तीन घंटे तक अस्पताल में एक्स-रे सेवाएं बंद रहीं।

पीएमओ ने करवाया था आपसी झगड़े में समझौता | Ambala Crime

एक्स-रे रूम में चार रेडियोग्राफर अतुल, मोहित, शज्जाद और अमित की ड्यूटी थी। तभी अस्पताल का ही सिक्योरिटी गार्ड अमित मरीज का एक्स-रे करवाने के लिए आया था। इसी बीच आपसी बहस के बाद मारपीट हो गई थी। अमित ने पहले तीनों रेडियोग्राफर पर पिटाई करने के आरोप लगाए थे। हालांकि दोनों पक्षों की तरफ से शिकायत पीएमओ के पास पहुंची थी। पीएमओ डॉ. पूजा ने दोनों पक्षों में आपसी समझौता करवा दिया था। महज 15 मिनट बाद ही सिक्योरिटी गार्ड सहित उसके दोस्तों ने रेडियोग्राफर पर हमला कर दिया।