दिवाली से तीन दिन बाद ही बासमती धान के दाम घट गए है। इससे किसान मायूस हो गए। बुधवार को इसका भाव 6100 रुपये प्रति क्विंटल मिला है। दिवाली से दो दिन पहले ही इसका भाव 6600 रुपये प्रति क्विंटल था।
- इस बार पिछले वर्ष की अपेक्षा किसानों को सभी किस्मों की धान का भाव अच्छा मिल रहा है। बुधवार को बासमती किस्म के धान के भाव 6100 रुपये प्रति क्विंटल, 1121 के भाव 4625 रुपये प्रति क्विंटल, मुच्छल के भाव 4300 रुपये प्रति क्विंटल तक मिल रहे हैं।
- पिछले सीजन में भाव काफी कम थे। बासमती धान केवल पांच हजार रुपये तक ही बिका था। हैफेड की तरफ से भी बासमती धान की खरीद मंडियों में जल्द ही शुरू की जाएगी।