Agniveer Relaxation:
पूर्व अग्निवीरों को BSF और CISF के बाद अब SSB, ITBP में भी फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट (PET) में छूट दी जाएगी। केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय (Nityanand Rai) ने राज्यसभा में बताया कि फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट (PET) से छूट एवं SSB, BSF, ITBP एवं CISF में कांस्टेबल (जनरल ड्यूटी) के भर्ती नियमों में पूर्व अग्निवीरों के लिए उपरोक्त प्रावधानों को शामिल कर आवश्यक संशोधन को नोटिफाई किया गया है। इसके अलावा CRPF और Assam Rifles (AR) के मामले में इसी तरह का संशोधन अधिसूचना के अंतिम चरण में है।
इससे पहले केंद्रीय गृह मंत्रालय (Home Ministry) ने पूर्व अग्निवीरों (Agniveer) के लिए केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) में खाली पदों पर 10 प्रतिशत आरक्षण देने की घोषणा की थी। मंत्रालय ने अधिकतम आयु सीमा में छूट को लेकर भी एक नोटिफिकेशन जारी किया था। लेकिन अधिकतम आयु सीमा (Agniveer Age Limit) में छूट इस बात पर निर्भर करता है कि वे अग्निवीरों के पहले बैच का हिस्सा हैं या बाद के बैचों का. मंत्रालय ने बताया था कि पूर्व अग्निवीरों (Agniveer) के पहले बैच के उम्मीदवारों के लिए अधिकतम आयु सीमा में पांच साल तक और अन्य बैचों के उम्मीदवारों के लिए तीन साल तक की छूट दी जाएगी। इसके अलावा नोटिफिकेशन में कहा गया था कि पूर्व-अग्निवरों (Ex- Agniveer) को फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट (PET) में भी छूट दी जाएगी।
बता दें कि केंद्र सरकार (Central Government) ने पिछले साल 14 जून को थल सेना (Indian Army), नौसेना (Indian Navy) और वायु सेना (Indian Air Force) में साढ़े 17 से 21 वर्ष की आयु के युवाओं की भर्ती के लिए अग्निपथ स्कीम (Agnipath Scheme) की शुरुआत की गई थी। यह मोटे तौर पर चार साल के अल्पकालिक अनुबंध के आधार पर था। इस स्कीम के जरिए भर्ती होने वालों उम्मीदवारों को अग्निवीर (Agniveer) के नाम से जाना जाता है। 4 वर्षों का कार्यकाल पूरा होने के बाद प्रत्येक बैच से 25 प्रतिशत भर्तियों को नियमित सेवा कैडर में शामिल किए जाने की बात कही गई थी।