केंद्रीय बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (सीबीएसई )और हरियाणा बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन के दसवीं कक्षा की परीक्षा परिणाम घोषित होते की ही कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग हरियाणा द्वारा हरियाणा राज्य की सभी राजकीय एवं प्राइवेट आईटीआई में दाखिला प्रक्रिया से संबंधित कार्यवाही शुरू कर दी गई है। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान अंबाला शहर के प्रिंसिपल एवं नोडल अधिकारी भूपिंद्र सिंह सांगवान ने अवगत करवाया कि जिला अंबाला में 8 राजकीय एवं 3 प्राइवेट आईटीआई है। राजकीय आईटीआई में लगभग 3000 सीटों पर व प्राइवेट आईटीआई में करीब 800 सीटों पर दाखिला किया जाएगा।

जिले में इन आईटीआई में होगा दाखिला

  • राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान अंबाला शहर
  • राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान महिला अंबाला शहर
  • मूलचंद राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान अंबाला कैंट
  • राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान बराड़ा एट होली
  • राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान भांरनपुर
  • राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान महिला नारायणगढ़
  • राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान हसनपुर नग्गल
  • राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान नहोनी
  • एसआर प्राइवेट आईटीआई
  • सार्थिक प्राइवेट आईटीआई नसीरपुर
  • लाला अमीचंद प्राइवेट आईटीआई उगाला

इस बार दाखिला के लिए फैमिली आईडी को जरूरी किया गया है, इसके साथ-साथ आईटीआई में दाखिला पाने वाले अभ्यर्थी के पास योगिता प्रमाण पत्रों के साथ-साथ फैमिली आईडी, आधार कार्ड, बैंक अकाउंट, ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर इत्यादि होना अनिवार्य है।

राजकीय आईटीआई अंबाला शहर में 24 ट्रेड एवं 67 यूनिट एनसीवीटी स्कीम के तहत व 5 ट्रेड एवं 6 यूनिट एससीवीटी स्कीम के अंतर्गत चलाई जा रही हैं। आईटीआई में कुल मिलाकर 1744 सीट हैं और हर वर्ष लगभग 1100 सीटों पर दाखिला किया जाता है। शेष सीटें द्वितीय वर्ष की कक्षाओं के लिए होती है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *