जींद : जींद जिले के गोबिंदपुरा गांव के किसान प्याज की खेती करके लाखों रुपए कमा रहे है। इस गांव के तकरीबन 12 किसान प्याज की खेती करते है। किसान कृष्ण यादव पिछले 15 साल से प्याज का खेती करके लाखों रुपए कमा रहे है और वह डेढ़ एकड़ में खेती करते है।
डेढ़ से 2 लाख रुपए की होती है बचत
कृष्ण यादव ने बताया कि किसान प्याज की खेती करके लाखों रुपए कमा सकते है। प्याज की खेती करने में उनकी लागत 50 से 60 हजार रुपए आती है, तो वहीं डेढ़ से 2 लाख रुपए बचत हो जाती है। उन्होंने कहा कि किसानों को समय-समय पर कृषि केंद्र में जाकर सरकार की लाभकारी योजनाओं की जानकारी लेनी चाहिए जो आजकल किसान नहीं कर रहे है जिससे वह सरकार की योजनाओं का लाभ नहीं उठा पाते है। कृष्ण यादव ने कहा कि शुरुआत में हमने खाने के लिए प्याज की खेती की थी लेकिन जब देखा कि और फसलों से प्याज में ज्यादा बचत हो रही है तो हमने इसकी पैदावार बढ़ा दी। फिलहाल और भी किसान अगर प्याज की खेती करें तो वह ज्यादा पैसा भी कमा सकते है और साथ ही सरकार की लाभकारी योजनाओं का भी फायदा उठा सकते है।