Sonipat News सोनीपत के सेक्टर-14 की मुख्य मार्केट में भीषण आग लगने से तीन दुकानों को गंभीर नुकसान पहुंचा। आग की शुरुआत बिजली के सामान की दुकान से हुई, जो तेजी से फैलकर दो अन्य दुकानों को भी अपनी चपेट में ले गई। इस दौरान खाने-पीने की एक दुकान में रखा एलपीजी सिलेंडर भी फट गया, हालांकि, कोई जनहानि नहीं हुई। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है।
फायर ब्रिगेड की तत्परता से आग पर पाया काबू
आग की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग की चपेट में आने से अरुणवीर ट्रेडर्स, एक रेस्टोरेंट और जितेंद्र कमरा की दुकानों को भारी नुकसान हुआ है।
रामपुर में अवैध गैस सिलेंडरों का जखीरा मिला, केस दर्ज
खाद्य एवं आपूर्ति विभाग की टीम ने रामपुर गांव में एक प्लॉट पर छापा मारकर 40 अवैध एलपीजी सिलेंडर बरामद किए। इनमें से 32 घरेलू और 8 व्यवसायिक सिलेंडर थे। छापेमारी के दौरान संदीप नामक आरोपित को गिरफ्तार किया गया, जिसके खिलाफ आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया है।
भविष्य में भी जारी रहेगी मॉनिटरिंग
खाद्य एवं आपूर्ति निरीक्षक प्रवेश कुमार ने बताया कि क्षेत्र में अवैध गैस सिलेंडरों के खिलाफ नियमित मॉनिटरिंग की जा रही है, और इस प्रकार की कार्रवाई भविष्य में भी जारी रहेगी।