हरियाणा मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने गुरुवार को हिसार एयरपोर्ट पर सेकंड फेज के दस हजार मीटर रनवे सहित प्रदेश की 544 करोड़ रुपये की 28 परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास किया। इसी क्रम में तय हुआ है कि तीन फेज में बनने वाले एयरपोर्ट से पहली उड़ान श्रीराम के नाम पर होगी। पहली फ्लाइट हिसार से अयोध्या के लिए रवाना होगी।
तीन फेज में बनने वाले हिसार एयरपोर्ट के सेकंड फेज का कार्य पूरा हो गया है। तय हुआ है कि तीन फेज में बनने वाले एयरपोर्ट से पहली उड़ान श्रीराम के नाम की होगी। पहली फ्लाइट हिसार से अयोध्या के लिए जाएगी। अगस्त से ये शुरू हो जाएगी।
CM नायब सैनी ने 544 करोड़ के प्रोजेक्ट का किया उद्घाटन
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने वीरवार को हिसार एयरपोर्ट पर सेकंड फेज के 10 हजार मीटर रनवे सहित प्रदेश की 544 करोड़ रुपये की 28 परियोजनाओं का उद्घाटन-शिलान्यास किया। इनमें एयरपोर्ट के नौ प्रोजेक्ट भी शामिल हैं। इन पर 339 करोड़ रुपये खर्च हो रहे हैं।
उद्घाटन कार्यक्रम के बाद जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि हिसार में बन रहे एयरपोर्ट से हरियाणा ही नहीं पंजाब सहित आसपास के राज्यों के लोगों को फायदा होगा। प्रदेश के नागरिक उड्डयन मंत्री डॉ. कमल गुप्ता ने कहा कि हिसार एयरपोर्ट से उड़ने वाली पहली फ्लाइट श्रीराम के नाम की होगी।
जनस्वास्थ्य विभाग की योजनाओं को भी हुआ उद्घाटन
एयरपोर्ट के संचालन के लिए हवाई अड्डे की सारी औपचारिकताएं पूरी कर ली गई है। एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री ने 10 हजार मीटर के रनवे, टैक्सी वे, हरियाणा एयरपोर्ट डेवलपमेंट कॉरपोरेशन (एचएडीसी) के कार्यालय, एयर ट्रैफिक कंट्रोल (एटीसी), 33केवी के बिजली सब स्टेशन, पैरामीटर रोड, फ्यूल रूम और नई टर्मिनल बिल्डिंग, हैंगर का उद्घाटन किया गया। इसके अलावा शहर में सड़क, जनस्वास्थ्य विभाग की योजनाओं का भी उद्घाटन किया।
हिसार एयरपोर्ट के 10 हजार मीटर रनवे सहित 544 करोड़ रुपये की 28 परियोजनाएं समर्पित lमुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने हिसार हवाई अड्डे के नौ प्रोजेक्ट का किया उद्घाटन lपंजाब समेत दूसरे राज्यों को भी होगा प्रोजेक्ट से फायदा
200 से 7200 एकड़ में बन रहा एयरपोर्ट
हिसार एयरोड्रम पहले 200 एकड़ में बना था। तब यहां केवल प्रशिक्षण दिया जाता था। भाजपा सरकार ने इसे अंतरराष्ट्रीय स्तर का एयरपोर्ट बनाने का निर्णय लेते हुए 7200 एकड़ भूमि रिजर्व की। निर्माण का प्रथम फेज अगस्त 2018 में शुरू हुआ था। तत्कालीन मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने तब इस का उद्घाटन किया था।
दो लाख पैसेंजर क्षमता का होगा टर्मिनल
हिसार एयरपोर्ट प्रोजेक्ट में दो लाख पैसेंजर क्षमता का शंखा के आकार का टर्मिनल बनेगा। इस पर 450 करोड़ रुपये खर्च होंगे। उद्घाटन के लिए पीएम मोदी को बुलाने की तैयारी है।